कः कालः कानि मित्राणि को देशः को व्ययागमोः।
कस्याहं का च मे शक्तिरिति चिन्त्यं मुहुर्मुहुः। ।
इस श्लोक के अनुसार, व्यक्ति को कुछ बातों को बार- बार सोचना चाहिए जैसे कैसा समय है, कौन मेरे दोस्त हैं, कौन सी जगह मेरे लिए सही है? आगे इस श्लोक में खर्च क्या है, किसके लिए काम करना है, मेरी शक्ति क्या है. इन सब बातों को कई बार सोचना चाहिए.
सही समय
चाणक्य नीति में आत्मचिंतन और आत्मविश्लेषण के महत्व को बताया गया है. अगर आप कोई भी काम को शुरू करने जा रहे हैं तो सही समय का चुनाव करें. समय के अनुसार नहीं चलने से व्यक्ति का ही नुकसान होता है.
सच्चा मित्र कौन है?
दोस्ती जीवन में सबसे अनमोल रिश्ता होता है. लोग दोस्ती तो कई लोगों से कर लेते हैं मगर सच्चे मित्र का साथ आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है.
सही जगह
जिस जगह पर आप काम करते हैं या रहते हैं उस जगह का प्रभाव पड़ता है. अगर आप उन्नति नहीं कर पा रहे हैं तो जगह बदलने के ऊपर सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर हैं आपमें ये 4 खूबियां, तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
यह भी पढ़ें–Chanakya Niti: जीवन में बढ़ना है आगे तो थाम लें इन लोगों का साथ, पूरे परिवार का भी हो जाएगा भला
खर्च और आमदनी
व्यक्ति अपने जीवन में जो भी धन कमाता है उसे इस बारे में बार-बार सोचना चाहिए. व्यक्ति को अपने खर्च का भी ध्यान रखना चाहिए.
अपनी क्षमता की पहचान
आचार्य चाणक्य के अनुसार, व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार ही किसी काम को करने के बारे में सोचना चाहिए. सही फैसला ही आपको जीवन में सफलता देता है.
यह भी पढ़ें– Chanakya Niti: जीवन में क्या त्याग करना चाहिए? चाणक्य नीति में है इस बात का जवाब