गुणों को प्राथमिकता दें सुंदरता को नहीं
आचार्य चाणक्य ने कहा कि शादी के लिए किसी महिला का चयन करते समय उसकी शारीरिक सुंदरता को अधिक महत्व नहीं देना चाहिए. इसके बजाय उसके गुणों को देखें. एक पत्नी का गुणवान होना न केवल आपके जीवन को आसान बनाएगा बल्कि विपत्ति के समय वह पूरे परिवार को संभालने में सक्षम होगी.
मन की सुंदरता को दें प्राथमिकता
चाणक्य ने यह भी कहा था कि महिला का चुनाव करते समय उसकी मानसिक और आंतरिक सुंदरता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. एक धैर्यवान, संयमित और धर्म-कर्म में विश्वास रखने वाली महिला आपके जीवन को शांति और समृद्धि दे सकती है.
Also Read : Chanakya Niti: समय से पहले बुढ़ापे का शिकार बना सकती हैं ये आदतें,जानें क्या करें
गुस्से वाली महिला से बचें
चाणक्य के अनुसार अगर कोई महिला बार-बार गुस्से में रहती है तो उससे दूर रहना चाहिए. उनका मानना था कि गुस्सैल महिला परिवार में खुशहाली नहीं ला सकती है और उसका रिश्ता समस्याओं से भरा हो सकता है. इसलिए ऐसी महिला से शादी करने से बचना चाहिए जो हमेशा गुस्से में रहती हो.
आध्यात्मिक रूप से जागरूक महिला चुनें
चाणक्य नीति के अनुसार यदि कोई महिला धर्म और आध्यात्मिक मामलों में विश्वास रखती है और अपने कर्तव्यों को समझती है तो वह परिवार में सुख-शांति बनाए रखने में सफल हो सकती है. ऐसी महिला से शादी करने से आपका जीवन खुशहाल रहेगा.
Also Read : Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी काे न बताएं,सफलता खुद चूमेंगी आपके कदम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.