धैर्य और मजबूत इरादा
चाणक्य नीति के अनुसार सफलता पाने के लिए व्यक्ति का धैर्यवान और मजबूत इरादे वाला होना जरूरी है. अगर आपके पास धैर्य और दृढ़ निश्चय होगा तो आपका आत्मविश्वास मजबूत रहेगा और आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होंगे. सफलता की राह में जल्दबाजी से मानसिक स्थिति खराब हो सकती है और कठिनाइयां आ सकती हैं. इसलिए जो भी कार्य करें उसे धैर्यपूर्वक करें और अपने इरादे को मजबूत रखें. इससे न सिर्फ असफलता का डर दूर होगा बल्कि सफलता भी जरूर मिलेगी.
अवसर को गवाने की भूल न करें
चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में सफल होने वाला व्यक्ति कभी भी कोई अवसर गवाने की गलती नहीं करता. आलस्य से दूर रहते हुए वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है. अगर आपको कोई अवसर मिलता है जो सफलता की ओर ले जा सकता है तो उसे हाथ से न जाने दें. उसे खुशी-खुशी स्वीकार करें और अपनी मेहनत में लग जाएं.
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : खुलकर जियें, चाहे लोग बुरा कहें- चाणक्य के अनमोल विचार पढ़िये
असफलता के डर से बचें
अगर बार-बार असफलता का सामना कर रहे हैं या लाख कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही तो डर के बजाय अपनी कोशिशें जारी रखें. चाणक्य नीति के अनुसार एक या दो बार असफलता मिल सकती है लेकिन निरंतर प्रयास से अंततः सफलता जरूर मिलती है.अपने कार्य को ईमानदारी से करें.सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी.
Also Read : Chanakya Niti: अगर आप भी बनना चाहते है अमीर तो इन जगहों से रहें दूर,मिलेगी तरक्की