हर मुस्कुराता चेहरा दोस्त नहीं होता
चाणक्य कहते हैं कि जरूरी नहीं जो हंसकर बात करे, वो आपका अपना हो. कई लोग दिखावे की मिठास के पीछे छिपा जहर लेकर आते हैं. ऐसे लोग मौके पर धोखा दे सकते हैं. इसलिए हर किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए.
असली दोस्त आपकी पीठ पीछे भी अच्छा बोले
सच्चा दोस्त वही होता है जो आपकी गैरमौजूदगी में भी आपकी इज्जत करे. अगर कोई दोस्त दूसरों के सामने आपकी बुराई करता है, तो वो दोस्त नहीं, छुपा हुआ दुश्मन है. चाणक्य कहते हैं की ऐसे लोगों से दूर रहना ही ठीक है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जब आता है बुरा वक्त, तब सामने आती है रिश्तों की असली पहचान
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जीवन में संकट है? अपनाएं ये चाणक्य के उपाय
जो बार-बार आपका भरोसा तोड़े, उससे सावधान रहें
अगर कोई बार-बार आपको धोखा देता है या आपकी बातों को दूसरों तक पहुंचाता है, तो वह विश्वसनीय नहीं है. चाणक्य नीति में कहा गया है कि अपने राज हर किसी को बताना मूर्खता है. ऐसे व्यक्ति से दूरी बनाना जरूरी है.
असली दोस्त संकट में साथ खड़ा होता है
मुसीबत के समय कौन साथ देता है, वहीं असली दोस्त होता है. जो केवल आपके अच्छे समय में साथ हो और बुरे समय में गायब हो जाए, वह आपका हितैषी नहीं है. चाणक्य कहते हैं कि सच्चे मित्र की पहचान बुरे समय में होती है.
रिश्तों को परखना जरूरी है
हर रिश्ते को समय और व्यवहार से परखें. दिखावे पर न जाएं, क्योंकि नकली रिश्ते अंदर से खोखले होते हैं. चाणक्य नीति में स्पष्ट कहा गया है कि बिना जांचे परखे किसी को भी नजदीक न मानें.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: दुश्मनों की हार तय है अगर अपनाओगे चाणक्य की ये पांच नीतियां
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार कौन से लोग कभी अमीर नहीं बन सकते? जानें कारण
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.