Chanakya Niti: जिस प्यार में ये बातें हों, वो कभी नहीं टिकता, चाणक्य की सच्चाई

Chanakya Niti: आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार वे कौन-सी बातें हैं जिनकी मौजूदगी किसी भी प्रेम को लंबे समय तक टिकने नहीं देती.

By Shubhra Laxmi | June 8, 2025 10:09 AM
feature

Chanakya Niti: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब इसमें गलत बातें या आदतें शामिल हो जाती हैं, तो यही प्यार धीरे-धीरे टूटने लगता है. चाणक्य, जो राजनीति और जीवन के महान ज्ञाता माने जाते हैं, उन्होंने प्रेम संबंधों को लेकर भी गहरी बातें कही हैं. उनके अनुसार, कुछ ऐसी बातें होती हैं जो किसी भी रिश्ते को अंदर से खोखला बना देती हैं. अगर समय रहते इन बातों को न समझा जाए, तो एक अच्छा-खासा रिश्ता भी बर्बादी की ओर बढ़ सकता है. आइए जानते हैं चाणक्य नीति के अनुसार वे कौन-सी बातें हैं जिनकी मौजूदगी किसी भी प्रेम को लंबे समय तक टिकने नहीं देती.

स्वार्थ का भाव

जिस रिश्ते में एक-दूसरे का भला सोचने के बजाय केवल खुद का फायदा देखा जाए, वह रिश्ता जल्दी टूट जाता है. चाणक्य ने कहा है कि प्रेम तभी टिकता है जब उसमें निस्वार्थ भाव हो. स्वार्थी प्रेम दिखावे का होता है. ऐसा प्रेम समय के साथ खत्म हो जाता है.

झूठ और धोखा

चाणक्य कहते हैं कि जहां बार-बार झूठ बोला जाए, वहां विश्वास नहीं रह सकता. धोखा देने वाला व्यक्ति सिर्फ अपने फायदे के लिए प्यार करता है. प्रेम में ईमानदारी और पारदर्शिता जरूरी होती है. बिना भरोसे के कोई रिश्ता मजबूत नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की वो 5 नीतियां जो किस्मत का खेल बदल सकती हैं, जानिए जीवन के गहरे रहस्य

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य की ये 1 बात अगर आज पढ़ ली, तो जिंदगी भर पछताना नहीं पड़ेगा

जरूरत से ज्यादा शक

हर बात पर शक करने वाला व्यक्ति प्यार को जहर बना देता है. चाणक्य के अनुसार जहां विश्वास नहीं होता, वहां प्रेम टिक ही नहीं सकता. शक रिश्ते को धीरे-धीरे खत्म कर देता है. प्यार में भरोसे की नींव मजबूत होनी चाहिए.

अपमान और कटु शब्द

प्रेम में सम्मान बहुत जरूरी होता है. अगर कोई अपने साथी को बार-बार अपमानित करे या कटु शब्द बोले, तो रिश्ता टूटने लगता है. चाणक्य नीति कहती है कि शब्दों के घाव सबसे गहरे होते हैं. ऐसा प्यार दुख ही देता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया था कौन इंसान अमीर बनेगा, जानिए क्या आप उनमें से एक हैं?

ईर्ष्या और तुलना

अगर प्रेमी या प्रेमिका की तुलना बार-बार दूसरों से की जाए, तो रिश्ते में दरार आ जाती है. ईर्ष्या और तुलना से प्यार की मिठास खत्म हो जाती है. चाणक्य के अनुसार हर इंसान विशेष होता है. रिश्ते में स्वीकार्यता जरूरी होती है.

वादों को निभाना जरूरी है

चाणक्य नीति के अनुसार जो अपने वादे नहीं निभाते, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता. जब कोई बार-बार अपने वादे तोड़ता है, तो दिल टूट जाता है. प्यार में केवल बातें नहीं, कर्म भी जरूरी होते हैं. वचन निभाने से विश्वास बना रहता है.

समय की कमी

प्रेम में समय देना बेहद जरूरी है. अगर साथी के लिए समय नहीं निकाला जाए, तो भावनाएं दूर होने लगती हैं. चाणक्य ने कहा है कि जीवन में संतुलन जरूरी है. समय की कमी रिश्ते को खत्म कर सकती है.

 ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर चाहते हो तरक्की और इज्जत, तो चाणक्य की ये नीति आज ही अपना लो

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अगर ये 3 बातें नहीं मानीं, तो पैसा कभी नहीं टिकेगा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version