Chanakya Niti: मन की बात को रखें गुप्त, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को एक कुशल रणनीतिकार के तौर पर आज भी याद किया जाता है और चाणक्य नीति की बातें आज के समय में भी उतनी ही अहम है. आचार्य चाणक्य ने कुछ बातों को गुप्त रखने की सलाह दी है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातों के बारे में.

By Sweta Vaidya | April 9, 2025 11:36 AM
feature

Chanakya Niti: अक्सर हम घर में अपने बड़ों से सुनते आ रहे हैं कि किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में लोगों को बताना नहीं चाहिए. इस बात का जिक्र चाणक्य नीति में भी देखने को मिलता है. आचार्य चाणक्य ने अपने ज्ञान और बुद्धि से अर्थशास्त्र जैसे ग्रंथ की रचना की थी. चाणक्य नीति में सही व्यवहार और नैतिकता के साथ व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी गई है. यह नीतियां आज के समय में भी प्रासंगिक है और लोगों का मार्गदर्शन करने में सहायक है. चाणक्य नीति के दूसरे अध्याय के सातवें श्लोक के अनुसार,

मनसा चिन्तितं कार्यं वाचा नैव प्रकाशयेत्।
मन्त्रेण रक्षयेद् गूढं कार्यं चापि नियोजयेत्॥

इस श्लोक के अनुसार, व्यक्ति को कभी भी मन में सोची हुई बात को दूसरों के सामने उजागर नहीं करना चाहिए. आगे आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इस तरह की बात को मंत्र की तरह गुप्त रखकर उस काम को करना चाहिए. 

छुपाकर रखें ये बात 

आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर आप जीवन में किसी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो उसके ऊपर अकेले में ही मेहनत करना उचित होगा. अगर आप इस बात को दूसरों से बता देते हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. मान लीजिए अगर आप इस कार्य में असफल होते हैं तो लोग आपका मजाक उड़ा सकते हैं. मेहनत बिना किसी को बताए करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इस तरह के दोस्तों से रहें दस कदम दूर, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन लोगों का साथ आपको ले जाता है मौत के करीब, तुरंत छोड़े इनका साथ

हानि भी हो सकती है

चाणक्य नीति के अनुसार, पहले ही अपने लक्ष्य का जिक्र करने से लोग आपके काम में रुकावट पैदा कर सकते हैं. अगर आप दूसरों को अपना प्लान बता देते हैं तो आपके मन में काम पूरा होने की धारणा बन जाती है. ये धारणा काम को लेकर बाधा बन सकता है. आचार्य चाणक्य अपने काम को मंत्र की तरह गुप्त रखने की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Sutra: सफलता की राह में रोड़ा बनती है आपकी ये एक गलती, सुधार नहीं किए तो जीवन भर रहेंगे परेशान

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version