Chanakya Niti: करियर बनाने के लिए इंसान को किसी न किसी की जरूरत तो पड़ती ही है. क्योंकि बिना किसी के सपोर्ट के कोई आगे नहीं बढ़ सकता है. ज्यादातर मामलों में इंसान के परिवार वाले ही इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं. लेकिन कई परिस्थितियां ऐसी होती है कि हमें बाहर के लोगों का भी सहारा लेना पड़ जाता है. बहुत बार यह भी काम कर जाता है, लेकिन चाणक्य की मानें तो जीवन में आगे बढ़ने के लिए अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है वह है आत्मबल के साथ बुद्धि. उन्होंने साफ तौर पर चेताया था कि शिखर तक पहुंचने के लिए पल-पल आपको बुद्धि का इस्तेमाल करना जरूरी है, क्योंकि अगर सूझ बूझ से काम नहीं लिया गया तो सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाएंगे. इस लेख में हम जानेंगे कि जिंदगी के मुकाम में पहुंचने के लिए किन लोगों का सहारा नहीं लेना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें