जो लोग सभी से कर लेते हैं दोस्ती
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उन लोगों से कभी दोस्ती नहीं करनी चाहिए जिनकी दोस्ती सबके साथ होती है. इस तरह के जो लोग होते हैं वे असलियत में किसी के भी दोस्त नहीं होते हैं. आपको हर कीमत पर इस तरह के लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए. इस तरह के जो लोग होते हैं उनपर भरोसा करना बेवकूफी होती है और इनकी सबसे बुरी आदत होती है कि ये बातों को इधर से उधर कर सकते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे दोस्ती का दिखावा करना जानते हैं और आपके पीठ पीछे बुराई करने से भी नहीं चूकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: अपने साथ बर्बादी लेकर आपके घर आते हैं ये लोग, बुलाने से पहले सौ बार सोचें
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसी पत्नी, भाई और गुरु से आज ही बना ले दूरी, आचार्य चाणक्य ने बताया कारण
आपकी कामियाबी से चिढ़ने वाले लोग
आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको कभी भी उन लोगों से दोस्ती नहीं करनी चाहिए जो आपकी काबियाबी से चिढ़ते हों. इस तरह के जो लोग होते हैं वे हमेशा अपनी तुलना दूसरों से करते रहते हैं और इनमें एक तरह की हीन भावना भी होती है. इस तरह के जो लोग होते है वे आपकी तरक्की से काफी ज्यादा जलते हैं और जीवन में हमेशा ही आपको असफल होता ही देखना चाहते हैं.
छोटी सोच रखने वाले लोग
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उन लोगों से दोस्ती कभी नहीं रखनी चाहिए जिनकी सोच छोटी हो. जब आप छोटी सोच वालों के साथ रहते हैं तो आपकी सोह भी ऐसी ही बन जाती है. इस तरह के लोगों के व्यक्तित्व की छाप धीरे-धीरे आप पर भी पड़ने लगती है. जब ऐसा होता है तो आप भी दूसरों के बारे में गलत बोलने और सोचने लग जाते हैं.
ज्यादा बातें करने वाले लोग
चाणक्य नीति के अनुसार आपको उन लोगों से कभी दोस्ती नहीं करनी चाहिए जो स्वभाव से काफी ज्यादा बातुनी होते हैं. इस तरह के जो लोग होते हैं वे कभी भी भरोसे के लायक नहीं होते हैं. अगर आप इनसे दोस्ती कर भी लेते हैं तो वह ज्यादा दिनों तक टिकती नहीं है. अगर आप इस तरह के लोगों से दोस्ती रखते हैं तो आपको मुसीबत में फंसने से कोई भी बचा नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: समझदार पुरुष अपनी पत्नी को कभी नहीं बताते ये बातें, जीवनभर चलते हैं सिर उठाकर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.