Chanakya Niti: चाणक्य ने कहा था, इन 3 लोगों से रिश्ते संभालकर रखो, वरना पछताना पड़ेगा
Chanakya Niti: चाणक्य ने कुछ खास लोगों के साथ संबंधों को हमेशा संभालकर रखने की सलाह दी है. उनका मानना था कि अगर इन रिश्तों को नजरअंदाज किया गया, तो जीवन में पछताना तय है. आइए जानते हैं वो 3 रिश्ते कौन-से हैं, जिन्हें चाणक्य ने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है.
By Shubhra Laxmi | May 30, 2025 9:32 AM
Chanakya Niti: चाणक्य भारत के ऐसे महान विचारक थे, जिनकी नीतियां आज भी हमारे जीवन में पूरी तरह लागू होती हैं. उन्होंने राजनीति, जीवनशैली और रिश्तों पर गहरी समझ और अनुभव के साथ जो बातें कहीं, वे आज के समय में भी उतनी ही सटीक लगती हैं. खासकर जब बात रिश्तों की हो, तो चाणक्य ने कुछ खास लोगों के साथ संबंधों को हमेशा संभालकर रखने की सलाह दी है. उनका मानना था कि अगर इन रिश्तों को नजरअंदाज किया गया, तो जीवन में पछताना तय है. आइए जानते हैं वो 3 रिश्ते कौन-से हैं, जिन्हें चाणक्य ने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया है.
माता-पिता से रिश्ता
चाणक्य ने कहा था कि माता-पिता इस दुनिया में सबसे बड़े गुरु और भगवान होते हैं. उन्होंने हमें जन्म दिया, पाला-पोसा और हमें चलना सिखाया. अगर हम उनका सम्मान नहीं करेंगे, तो जीवन में कभी शांति नहीं मिलेगी. उनके आशीर्वाद में बहुत शक्ति होती है. जो माता-पिता को दुख देते हैं, वे आगे चलकर खुद भी दुख पाते हैं.
एक सच्चा दोस्त हमारी असली ताकत होता है. चाणक्य कहते थे कि जब समय बुरा होता है, तो वही सच्चा दोस्त साथ खड़ा रहता है. ऐसे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं, इसलिए उनका सम्मान करना चाहिए. उनसे झूठ या धोखा नहीं करना चाहिए. अगर ऐसे रिश्ते टूट जाएं, तो इंसान को ताउम्र पछताना पड़ता है.
गुरु से रिश्ता
गुरु हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाते हैं. चाणक्य का मानना था कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा होता है. जो इंसान अपने गुरु का आदर करता है, वह जीवन में कभी नहीं हारता. गुरु की बातें और शिक्षाएं हमेशा काम आती हैं. अगर किसी ने गुरु का अपमान किया, तो उसका भविष्य अंधकार में डूब सकता है.