Chanakya Niti: दुश्मन भी मानेगा आपकी बात,बस अपनाएं चाणक्य की यह नीतियां
Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियों को अपना कर हम अगर चाहे तो कोई भी बात चाहे वो अपनों से हो या शत्रु से सही रणनीति से मनवाई जा सकती है.
By Shinki Singh | May 9, 2025 2:43 PM
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक महान रणनीतिकार और कूटनीतिज्ञ ने अपने नीति शास्त्र में जीवन के कई पहलुओं पर गहन विचार व्यक्त किए हैं. उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी सदियों पहले थीं. क्या आप जानते हैं कि चाणक्य ने शत्रु को भी मित्र बनाने और अपनी बात मनवाने के कुछ अचूक तरीके बताए हैं. आज हम आपको चाणक्य की उन नीतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आपका विरोधी भी आपकी बुद्धिमत्ता का लोहा मानेगा और आपकी बात सुनने पर मजबूर हो जाएगा.
सामने वाले को समझना है सबसे पहला कदम
चाणक्य कहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति से अपनी बात मनवानी हो तो सबसे पहले उसे समझना जरूरी है. उसकी सोच, स्वभाव, कमजोरियां और उनकी भावनाओं को. जब आप सामने वाले को जान लेते हो तब आप वही बातें कह सकते हैं जो उसे स्वीकार्य लगें.
बातों कोदें धीरे-धीरे दिशा
कभी भी किसी को सीधा कोई आदेश न दें.अगर आप किसी से सीधे कहेंगे कि वह क्या करे तो संभव है वह इनकार कर दे. इसके बजाय धीरे-धीरे उसी विषय पर बातचीत शुरू करें और उसके विचारों को जानें. अगर आप सही दिशा में बात को मोड़ेंगे तो सामने वाला खुद उस फैसले तक पहुंच जाएगा जहां आप उसे ले जाना चाहते हैं.
सही समय का करें इंतजार
चाणक्य के अनुसार किसी भी काम में समय की भूमिका सबसे अहम होती है.अगर आप जल्दबाजी में बात करेंगे तो सामने वाला विरोध कर सकता है और अगर बहुत देर करेंगे तो मौका हाथ से निकल सकता है. इसलिए जब माहौल अनुकूल हो तभी अपनी बात सामने रखें.