Chanakya Niti: जीवन में कभी नहीं चखना पड़ेगा हार का स्वाद, चाणक्य की ये बातें हर कदम पर दिलाएंगी सफलता

Chanakya Niti: आज हम आपको चाणक्य नीति में बताई गयी कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अगर आप पालन करते हैं तो आपको जीवन में कभी भी हार का चेहरा नहीं देखना पड़ेगा.

By Saurabh Poddar | April 24, 2025 4:20 PM
feature

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय से सबसे ज्ञानी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. अपने जीवनकाल के दौरान इन्होंने कई तरह की नीतियों की रचना की जिन्हें बाद में हम सभी चाणक्य नीति के नाम से भी जानने लगे. अपनी नीतियों में चाणक्य ने कई तरह की बातों पर खुलकर चर्चा की है. अपनी इन्हीं नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जिनका अगर आप ख्याल रखते हैं तो आपको जीवन में कभी भी हार का चेहरा नहीं देखना पड़ता है. जब आप इन बातों का ख्याल रखते हैं तो आपको सफलता मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. तो चलिए चाणक्य की इन बातों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ब्रह्म मुहूर्त में उठने की आदत

आचार्य चाणक्य के अनुसार अगर आप जीवन में सफलता पाना चाहते हैं तो आपको ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठना चाहिए. जब आप ब्रह्म मुहूर्त में सोकर उठते हैं तो आपके पास सभी कामों को करने के काफी समय मिल जाता है. जब आप सुबह जल्दी सोकर उठते हैं तो ऐसे में आपके पास सभी कामों को करने के लिए दूसरों की तुलना में ज्यादा समय होता है.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपके पैसों और इज्जत की धज्जियां उड़ा देती हैं ये गलतियां, दुख में बीतेगा जीवन

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: शिक्षा भी इन लोगों को नहीं बना सकती बुद्धिमान, आखिर चाणक्य ने क्यों कही यह बात?

युद्ध के लिए हमेशा रहें तैयार

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको हमेशा ही युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. इसका यह कतई मतलब नहीं कि आपको सच में युद्ध ही करना है. इसका अर्थ होता है कि आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर आप जीवन में आलस करते हैं तो ऐसे में आपको हार का सामना करना पड़ सकता है.

जमकर खाने की डालें आदत

आचार्य चाणक्य के अनुसार आपको जमकर खाने की आदत डालनी चाहिए. जब आप जमकर भोजन करते हैं तो ऐसे में आपका शरीर ताकतवर बनता है. जमकर भोजन करने से न सिर्फ आप शरीर से बल्कि अपने मन से भी ताकतवर और कामों को करने के लिए ऊर्जावान बनते हैं.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: बार-बार ठोकर खाने के बाद भी नहीं सुधरते ये लोग, समझाने की कोशिश करना बेकार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version