Cheesy Maggi Recipe: 5 मिनट में बनाएं ऐसी क्रीमी चीजी मैगी,जिसे खाकर सब करेंगे तारीफ
Cheesy Maggi Recipe: जानिए आसान रेसिपी और टिप्स जिससे आपकी क्रीमी चीजी मैगी बनेगी बिल्कुल रेस्टोरेंट जैसी.
By Shinki Singh | April 30, 2025 4:36 PM
Cheesy Maggi Recipe: जब भूख अचानक लगे और मन कुछ टेस्टी खाने का हो तो मैगी हमेशा पहली पसंद बनती है.लेकिन इस बार क्यों न उसे एक क्रीमी और चीजी ट्विस्ट दें. सिर्फ 5 मिनट में बनने वाली ये चीजी मैगी न सिर्फ झटपट तैयार हो जाती है बल्कि इसका स्वाद ऐसा होता है कि हर खाने वाला आपकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएगा. चाहे बच्चों की शाम की भूख हो या अचानक आए मेहमान.कुछ मिनटों में तैयार हो जाएगी यह क्रीमी चीजी मैगी.
सामग्री
1 पैकेट मैगी नूडल्स
1 कप पानी
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़ (मोज़ेरेला या प्रोसेस्ड)
1 चुटकी मिर्च फ्लेक्स (वैकल्पिक)
1 टीस्पून बटर
1/4 टीस्पून ऑरिगैनो या मिक्स हर्ब्स
स्वाद अनुसार नमक (आवश्यकता हो तो)
विधि
एक कढ़ाई में बटर गरम करें.
उसमें मैगी मसाला और 1 कप पानी डालें. उबाल आने दें.
अब उसमें मैगी नूडल्स डालें और 2 से 3 मिनट तक पकने दें.
जब नूडल्स थोड़ा सॉफ्ट हो जाएं तो कद्दूकस किया हुआ चीज डालें.
अच्छी तरह मिलाएं ताकि चीज पूरी तरह से पिघलकर नूडल्स में घुल जाए.