Chhach Recipe: गर्मी को कहें बाय-बाय, शरीर को हाइड्रेट और कूल रखने के लिए बनाए ये सुपरड्रिंक 

Chhach Recipe: छाछ न केवल पीने में स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसके कई लाभ भी है. ये शरीर का तापमान कम करता है. साथ ही गर्मी के कारण होने वाली थकान और चिढ़चिढ़ापन को शांत करने में भी मदद करता है. ऐसे में आज हम आपको छाछ बनाने कि रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं.

By Priya Gupta | April 9, 2025 10:17 AM
an image

Chhach Recipe: छाछ एक ताजगी से भरपूर मसालेदार और स्वादिष्ट ड्रिंक है, जिसे गर्मियों में पीने से बहुत लाभ हो सकते हैं. यह शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ पाचन को भी सही रखने में मदद करता है. साथ ही इससे बॉडी में रिफ्रेशमेंट और अच्छी ऊर्जा महसूस होती हैं. इसके अलावा, ये हमें हाइड्रेट रखता है, जिससे आप दिन भर तरोताजा महसूस करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए गर्मियों में आसानी से बन जाने वाली छाछ ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए है जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद. चलिए जानते है इसे बनाने की विधि.

Chhach Masala Recipe: छाछ बनाने के लिए सामग्री 

  • दही- 500 ग्राम 
  • जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच 
  • काला नमक- आधा चम्मच
  • सादा नमक- स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- ½ चम्मच
  • पुदीना- 3 से 4 पत्तियां गार्निश किया हुआ 
  • पानी- 1/2 कप

यह भी पढ़ें: GUAVA CHUTNEY RECIPE: ऐसे बनाएं स्वाद से भरपूर और सेहत के लिए फायदेमंद अमरूद की चटनी

यह भी पढ़ें: Dahi Vada Recipe: उंगलियां चाटते हुए सब करेंगे दही वड़े की तारीफ, जानें आसानी से बनाने की विधि

छाछ बनाने की विधि

  • सबसे पहले, एक बर्तन में दही को अच्छे से फेंट लें ताकि उसमें कोई गांठ न रहें. 
  • अगर दही बहुत गाढ़ी हो, तो उसमें पानी मिला लें.
  • अब इसमें जीरा पाउडर, काला नमक, सादा नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर  डालें.
  • इन सभी मसालों को अच्छे से मिला लें. 
  • अब इसे एक गिलास में निकालें और पुदीना के पत्तों से सजाएं.
  • आप चाहे तो इसमें ऊपर से बर्फ के टुकड़े डाल सकते हैं, इससे आप पीने के समय काफी कूल महसूस करेंगे.
  • अब तैयार है, आपका गर्मियों के लिए सबसे फायदेमंद ड्रिंक.

यह भी पढ़ें: Dal Makhani Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी, लोग पूछेंगे कहां से किया ऑर्डर

यह भी पढ़ें: Packet Chips Bhel Puri Recipe: अब घर पर मिनटों में बनाए पैकेट चिप्स से मजेदार चटपटी भेलपुरी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version