Chhole Pulao Recipe: इतना सॉफ्ट और स्पाइसी पुलाव आपने पहले कभी नहीं चखा होगा

अगर चाहते हैं सॉफ्ट और स्पाइसी पुलाव, तो ट्राय करें ये Chhole Pulao Recipe जो हर किसी को पसंद आएगा.

By Pratishtha Pawar | July 7, 2025 7:52 PM
an image

Chhole Pulao Recipe | Chickpea Recipe : अगर आप रोज-रोज एक जैसा पुलाव खाकर बोर हो चुके हैं, तो आज ही ट्राय करें Chhole Pulao Recipe. छोले (Kabuli Chana) और बासमती चावल से तैयार यह पुलाव स्वाद में इतना लाजवाब होता है कि हर कोई इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा. मसालों की खुशबू और छोले की नरम बनावट इसे और भी खास बनाती है. यह रेसिपी खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो चाहते हैं कि उनका खाना सॉफ्ट भी हो और चटपटा भी.

Chhole Pulao Recipe: छोले पुलाव रेसिपी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

इस स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली Chhole Pulao Recipe के लिए आपको चाहिए

  • 1 कप पके हुए छोले (काबुली चना)
  • 2 कप बासमती चावल (30 मिनट तक भिगोया हुआ)
  • 2 बड़े चम्मच घी या तेल
  • 1 तेज पत्ता
  • 2 लौंग
  • 1 इंच दालचीनी
  • 2 हरी इलायची
  • 1 बड़ा प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  • 1-2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया (सजाने के लिए)

Chhole Pulao Recipe बनाने की विधि

स्टेप 1: मसाले भूनें

सबसे पहले एक कढ़ाई या कुकर में तेल या घी गर्म करें. इसमें तेज पत्ता, लौंग, दालचीनी और इलायची डालकर कुछ सेकंड भूनें ताकि मसालों की खुशबू निकलने लगे. अब इसमें बारीक कटा प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें.

स्टेप 2: टमाटर और मसाले मिलाएं

जब प्याज सुनहरा हो जाए, तब अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और 1 मिनट तक भूनें. अब कटे टमाटर, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें. इसे तब तक पकाएं जब तक टमाटर गल न जाएं और मसाले से तेल न छोड़ने लगे.

स्टेप 3: छोले और चावल डालें

अब पके हुए छोले डालें और मसालों के साथ 2 मिनट तक अच्छे से मिलाएं. फिर भीगे हुए चावल डालें और हल्के हाथों से मिक्स करें ताकि चावल टूटे नहीं.

स्टेप 4: पकाने की प्रक्रिया

अब 4 कप पानी डालें और अच्छे से मिलाएं. ढक्कन लगाकर मीडियम आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल सॉफ्ट हो जाएं और पानी सूख जाए. गैस बंद कर दें और 5 मिनट के लिए दम पर छोड़ दें.

अब तैयार Chhole Pulao Recipe को हरे धनिये से सजाएं और रायता या अचार के साथ गरमा गरम परोसें.

Also Read: Lobia Makhni Recipe: दुनिया की सबसे पावरफुल दाल से बनाएं टेस्टी लोबिया मखनी

Also Read: इंडियन पराठा हो या नेपाली मोमो हर डिश को लजीज बनाएगी ये Garlic Mayo Dip Recipe

Also Read: Fresh Mint Paratha Recipe: पुदीने का स्वाद भरा पराठा जो दिल जीत लें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version