Chicken Salad Recipe: डाइट में लाएं स्वाद, फिट रहने के लिए बनाएं हेल्दी चिकन सलाद

Chicken Salad Recipe: आज के समय में लोग सेहत के प्रति काफी सजग हैं और ऐसा खाना पसंद करते हैं जो स्वादिष्ट और पौष्टिक दोनों हो. ऐसे में आपके लिए चिकन सलाद बहुत अच्छा विकल्प है. तो चलिए जानते हैं चिकन सलाद बनाने की विधि.

By Priya Gupta | May 4, 2025 2:53 PM
an image

Chicken Salad Recipe: समय के साथ अधिकतर लोग सेहत को लेकर बहुत जागरूक हो चुके हैं. लोग वजन कम करने या बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा खाना पसंद करते हैं, जो हेल्दी और स्वादिष्ट दोनों हो. ऐसे में आपके हेल्थ के लिए चिकन सलाद एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये न केवल प्रोटीन से भरा होता है, बल्कि इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. इसमें मौजूद प्रोटीन, मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है और शरीर के मोटापे को भी कम करने में मदद करता है. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि. 

चिकन सलाद बनाने की सामग्री (Ingredients for Making Chicken Salad)

  • चिकन ब्रेस्ट – 2 (उबाले हुए)
  • लेटस के पत्ते या हरी पत्तेदार सब्जियां – 1 कप
  • खीरा – 2 
  • टमाटर – 2 से 3
  • शिमला मिर्च, गाजर और प्याज – 1 
  • ऑलिव ऑयल- 3 से 4 चम्मच 
  • नींबू का रस – 4 बूंद
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • हरी मिर्च का पेस्ट – आधा चम्मच 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Rasmalai: ना लड्डू, ना गुलाब जामुन, सिर्फ 10 मिनट में मेहमानों के लिए बनाएं ब्रेड की रसमलाई

यह भी पढ़ें: Upma Recipe: रोटी खा खाकर हो गए हैं बोर, तो मिनटों में तैयार करें टेस्टी उपमा, ये है आसान विधि

चिकन सलाद बनाने की विधि (How to make Chicken Salad)

  • सबसे पहले उबले हुए चिकन ब्रेस्ट को छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • इसके बाद खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च, गाजर और प्याज को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • अब एक कटोरी में ऑलिव ऑयल, नींबू का रस, नमक और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं.
  • इसके बाद एक बाउल में सारी सब्जियां और चिकन डालें. अब सलाद को अच्छे से मिलाएं. 
  • अब तैयार है आपका प्रोटीन और फाइबर से भरा चिकन सलाद. 

यह भी पढ़ें: Gulab Jamun: अब बाजार जाने की जरूरत नहीं, घर पर बनाएं मिल्क पाउडर से टेस्टी गुलाब जामुन

यह भी पढ़ें: Mango Lassi: गर्मी में राहत का देसी इलाज, घर पर बनाएं ठंडी-मीठी मैंगो लस्सी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version