Chilla Recipe: टिफिन और ब्रेकफास्ट दोनों के लिए बेस्ट है ये मुरमुरा चिल्ला रेसिपी
Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते और ऑफिस टिफिन के लिए मुरमुरा चिल्ला एक हेल्दी, झटपट और स्वादिष्ट ऑप्शन है. ये फाइबर, प्रोटीन और सब्जियों से भरपूर होता है, जो पेट के लिए हल्का और टिफिन के लिए परफेक्ट है. ऐसे में आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
By Priya Gupta | June 2, 2025 9:29 AM
Chilla Recipe: सुबह की भागदौड़ हो या ऑफिस के लिए हेल्दी और हल्का टिफिन, हर वक्त सबसे ज्यादा जरूरी होता है एक ऐसा रेसिपी जो जल्दी बने, हेल्दी हो और स्वाद से भी भरपूर हो. ऐसे मौकों के लिए मुरमुरा चिल्ला एक बेहतरीन विकल्प है. मुरमुरा (लाई/फूले हुए चावल) से बना चिल्ला न केवल पेट के लिए हल्का है बल्कि इसमें मौजूद सब्जियां और दही, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना वही बोरिंग पराठे, ब्रेड या मैगी खाकर थक चुके हैं, तो ये रेसिपी आपके टिफिन के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. तो आइए जानते हैं स्वादिष्ट और सेहतमंद मुरमुरा चिल्ला बनाने के बारे में.