Chocolate Wheat Cake: मैदा नहीं, अब बनाएं गेहूं के आटे से चॉकलेट केक
Chocolate Wheat Cake: आज हम आपको मैदा के जगह, गेहूं के आटे से केक बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टेस्टी के साथ खाने में बहुत हेल्दी भी है. तो आइए जानें इसे बनाने की विधि.
By Priya Gupta | July 15, 2025 12:04 PM
Chocolate Wheat Cake: अगर आप हेल्दी और टेस्टी केक खाना चाहते हैं, तो चॉकलेट गेहूं का केक बेस्ट है. ये केक मैदे की जगह गेहूं के आटे से तैयार किया जाता है, जो इसे न केवल स्वाद में बेहतर बनाता है, बल्कि सेहत के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. गेहूं के आटे में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन को सुधारने में मदद करता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है, क्योंकि इसे बनने में कुछ सामग्री और थोड़े समय की जरूरत होती हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर बिना ओवन और अंडे के चॉकलेट गेहूं का केक बनाने के बारे में.
चॉकलेट गेहूं केक बनाने के लिए सामग्री
गेहूं का आटा – 1 कप
कोको पाउडर – 2 चम्मच
बेकिंग पाउडर – आधा चम्मच
बेकिंग सोडा – आधा चम्मच
चीनी – आधा कप (पिसी हुई)
दूध – 1 कप (गुनगुना)
तेल – आधा कप (या घी)
वनीला एसेंस – आधा चम्मच
नींबू का रस या सिरका – आधा चम्मच
चॉकलेट चिप्स या ड्राई फ्रूट्स – अपने स्वाद के अनुसार