Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली को कहां और कितने दीए जलाएं, न भूलें ये खास जगह
Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए, छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है. जिनमें से हर दीपक को एक विशेष स्थान पर रखा जाता है. जानिए छोटी दिवाली पर दीपक कहां रखना चाहिए.
By Bimla Kumari | October 30, 2024 1:38 PM
Choti Diwali 2024: बड़ी दिवाली से पह ले छोटी दिवाली होती है. इस दिन भी सभी घरों में दीपक जलाएं जाते हैं. लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर कहां-कहां दीए लगाने चाहिए. आज यानी 30 अक्टूबर 2024 को छोटी दिवाली मनाई जा रही है. इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi 2024) और रूप चौदस के नाम से भी जानते है. इस दिन लक्ष्मी और यमराज की पूजा का भी विशेष महत्व है. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के रात दीपक जलाई जाती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए.
छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए, छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है. जिनमें से हर दीपक को एक विशेष स्थान पर रखा जाता है. जानिए छोटी दिवाली पर दीपक कहां रखना चाहिए.