Cleaning Tips: पुराने अचार के जार को बनाएं एकदम नया, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल

Cleaning Tips: अचार का चटपटा स्वाद खाने के स्वाद को बढ़ा देता है. गर्मी के दिनों में आम का अचार कई घरों में लगाया जाता है. अचार को लंबे टाइम तक स्टोर करने के लिए सही कंटेनर की जरूरत पड़ती है. तेल के कारण ये गंदे हो जाते हैं. इन टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप कांच के जार को साफ कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 11, 2025 11:24 AM
an image

Cleaning Tips: गर्मी के मौसम में अधिकतर घरों में अचार लगाया जाता है खासकर आम का अचार. अचार को स्टोर करने के लिए सही जार का इस्तेमाल करना पड़ता है नहीं तो अचार खराब होने की संभावना बढ़ जाती है और आपकी मेहनत भी खराब होती है. पिछले साल के अचार के जार को साफ कर के नए अचार को डालते हैं लेकिन कई लोगों की ये शिकायत होती है कि अचार के डिब्बे की चिपचिपापन और तेल के कारण पड़े जिद्दी दाग आसानी से नहीं जाते और शीशे का जार अच्छे से साफ नहीं हो पाता है. इन टिप्स की मदद से आप आसानी से अचार के पुराने जार को नया जैसा चमका सकते हैं. 

गर्म पानी का करें इस्तेमाल 

तेल की चिपचिपाहट को आप पानी से आसानी से नहीं हटा सकते हैं. इस दाग को हटाने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करें. गर्म पानी में आप थोड़ा सा डिटर्जेंट को डालें. इस मिश्रण को आपको कुछ देर के लिए जार में डालकर रखना होगा. आप एक स्क्रब की मदद से जार को साफ करें. इसे आराम से साफ करें. ये मिश्रण दाग और गंध हटाने में कारगर है.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स

नींबू का इस्तेमाल भी है मददगार

आप जिद्दी दाग हटाने के लिए नींबू का यूज कर सकते हैं. कांच के जार में नींबू के रस और नमक को डाल दें. कुछ देर के लिए इसे रहने दें. नींबू के रस और नमक से ये साफ हो जाएगा और किसी तरह का गंध भी हट जाएगा. 

ये तरीका भी है कारगर

अचार के जार को नए जैसा साफ करना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा और सिरके का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा और विनेगर को जार में डालें और पानी डालें. इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर स्क्रबर की मदद से आप इसे साफ करें. 

इस बात का रहें ध्यान

जार को साफ करने के बाद इसे ड्राई करना जरूरी है. इसे धूप में अच्छे से सुखाएं. अचार लगाते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि गीलापन न हो नहीं तो अचार खराब हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अदरक को रखें लंबे टाइम तक फ्रेश, अपनाएं स्टोर करने के स्मार्ट तरीके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version