Cleaning Tips: बिना मेहनत चुटकियों में जंग लगे हुए नल होंगे नए जैसे, ये 3 चीजें आएंगी आपके काम
Cleaning Tips: अगर आपके घर पर मौजूद नलों में जंग लग गए हैं तो अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से इस जंग को साफ कर सकते हैं.
By Saurabh Poddar | July 7, 2025 7:18 PM
Cleaning Tips: अक्सर ऐसा होता है कि लगातार पानी में रहने या फिर पानी निकलने की वजह से किचन और बाथरूम के नल में जंग लग जाता है. इस जंग की वजह से नल देखने में भी खराब लगता है और साथ ही कई बार यह अटकने भी लगता है. एक बार अगर जंग लगना शुरू हो जाए तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि यह नल जल्द ही खराब होने वाला है और आपको उसे बदलना पड़ सकता है. अगर आपके घर पर मौजूद किसी नल में जंग लगा हो तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप नलों में लगे हुए इस जंग से छुटकारा पा सकते हैं.
टूथपेस्ट से करें नल की सफाई
आपको शायद यह जानकर हैरानी हो लेकिन आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल करके भी जंग से छुटकारा पा सकते हैं. टूथपेस्ट को उस जगह पर लगा दें जिस जगह पर जंग लगी हुई है और 15 मिनट के लिए छोड़ देना चाहिए. अंत में आपको इसे एक ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लेना है.
अगर नल में लगे हुए जंग से आप छुटकारा चाहते हैं तो ऐसे में आपको विनेगर और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी इसपर करना चाहिए. नल या फिर शावर में जिस जगह पर जंग लगा हुआ है आपको उस जगह पर विनेगर छिड़क देना है और फिर उसपर बेकिंग सोडा डाल देना है. आधे घंटे रहने दें और बाद में इसे एक ब्रश की मदद से रगड़ लेना है. ऐसा करने से नल पे लगे जंग साफ हो सकते हैं.
नमक और नींबू का करें इस्तेमाल
नल पे लगे जंग को हटाने के लिए आप नमक और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको एक नींबू को काट लेना है और उसमें नमक डाल देना है. अब आपको इस नींबू को जंग लगी हुई जगह पर रगड़ना है. करीबन 15 मिनट बाद आपको नल को पानी से अच्छे से धो लेना है.