Cleaning Tips: घर से कॉकरोच भगाने के लिए इन चीजों से लगाएं पोछा
Cleaning Tips: अगर आपके घर में भी कई प्रयासों के बाद भी कॉकरोच घूमते रहते हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे आप पोछे के पानी में मिलाकर, घर में पोछा लगा सकते हैं और ऐसा करने से कॉकरोच आपके घर से चले जाएंगे.
By Tanvi | November 2, 2024 5:23 PM
Cleaning Tips: आप चाहें कितनी भी घर की सफाई क्यों न कर लें, लेकिन कीड़े-मकौड़े के आने की समस्या कभी-भी खत्म नहीं होती है. कीड़े- मकौड़े अपने साथ कई सारी बीमारियां भी लेकर आते हैं. इन कीड़े-मकौड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छे नहीं होते हैं और अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो इस प्रकार के प्रोडक्ट उनके लिए बिल्कुल भी सेफ नहीं होते हैं. अगर आपके घर में भी कई प्रयासों के बाद भी कॉकरोच घूमते रहते हैं, तो इस लेख में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जिसे आप पोछे के पानी में मिलाकर, घर में पोछा लगा सकते हैं और ऐसा करने से कॉकरोच आपके घर से चले जाएंगे.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
अगर आपके घर में अधिक संख्या में कॉकरोच हो गए हैं तो आप अपने घर में पोछा करते समय पोछे के पानी में बेकिंग सोडा और विनेगर मिला सकते हैं. इस पानी से घर में पोछा लगाने से फर्श पर कॉकरोच नहीं घूमते हैं.
लौंग का पानी
अगर आपको घर के फर्श पर बार-बार कॉकरोच घूमते हुए नजर आ रहे हैं, तो आप पोछे के पानी में लौंग का पानी मिला सकते हैं, लौंग की कड़ी महक से कॉकरोच दूर रहते हैं. लैंग का पानी बनाने के लिए थोड़ी संख्या में लौंग को मिक्सी में पीस लें और उसके पाउडर को पोछे के पानी में मिला लें और इससे घर की सफाई करें.
घर से कॉकरोच भगाने के लिए आप तेजपत्ते का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सबसे पहले तेजपत्ते को मिक्सी में डालकर पाउडर बना लें और इस पाउडर को पोछे के पानी में मिलाकर, घर में पोछा लगाएं. ऐसा करने से कॉकरोच आपके घर से चले जाएंगे.
फिटकरी
फिटकरी के इस्तेमाल से भी कॉकरोच से जुड़ी इस समस्या को खत्म किया जा सकता है, फिटकरी को पोछे के पानी में मिलाकर भी आप पोछा लगा सकते हैं. इससे कॉकरोच की संख्या आपके घर में कम होगी. जिस स्थान पर अधिक संख्या में कॉकरोच देखे जाते हैं, वहां पर फिटकरी के पाउडर का छिड़काव करके भी आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.