Cleaning Tips: स्टील के बर्तनों में फिर से लाएं नई सी चमक, आजमाएं ये असरदार तरीके
Cleaning Tips: घर में आमतौर पर स्टील के बर्तन का इस्तेमाल होता है. ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से स्टील के बर्तन की चमक फीकी पड़ने लगती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से स्टील के बर्तन को चमकदार बना सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 15, 2025 12:21 PM
Cleaning Tips: किचन में जो चीज सबसे आम है और अधिकतर घरों में देखने को मिलती है वह है स्टील के बर्तन. स्टील के बर्तन का इस्तेमाल खाना बनाने से लेकर खाना स्टोर करने तक होता है. आमतौर पर घर में लोग स्टील की प्लेट में खाना पसंद करते हैं. ये लंबे टाइम तक चलते हैं इसलिए लोग इसको यूज करना प्रीफर करते हैं. समय के साथ इस्तेमाल करते इनकी शाइन कम हो जाती है और खाना बनाने के लिए जिन बर्तनों का इस्तेमाल होता है उसमें दाग धब्बे के कारण ये खराब हो जाते हैं. आप आसानी से स्टील के बर्तनों को नया जैसा चमका सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ टिप्स और ट्रिक्स जो बर्तनों को साफ करने में कारगर है.
नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू में एसिड होता है जो बर्तनों से दाग हटाने में मददगार है. आप बर्तन साफ करने के लिए नमक और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के साथ बेकिंग सोडा से भी आप बर्तन का खोया हुआ चमक वापस पा सकते हैं. गंदे बर्तनों पर आप नींबू के रस को डालें और कुछ देर के लिए रहने दें. अब इसे स्क्रबर की मदद से साफ कर लें.
बर्तन में अगर जलने या चिकनाई के निशान है तो ये आसानी से नहीं निकल पाते हैं. इसे हटाने के लिए आपको गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी. आप डिटर्जेंट और गर्म पानी का इस्तेमाल करें. ये जिद्दी दाग को हटाने में कारगर है. आप इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर इसे स्क्रबर की मदद से रगड़ कर दाग को हटा दें. बर्तन धोने के बाद आप इसे साफ कपड़े से पोंछकर अच्छे से रखें.
बेकिंग सोडा से सफाई
बर्तन में नए जैसा चमक आप बेकिंग सोडा से भी पा सकते हैं. बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कई चीजों से दाग हटाने के लिए किया जाता है. आप बेकिंग सोडा और पानी से पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट से बर्तनों की सफाई करें और फिर इसे अच्छे से धोकर साफ कर लें.