Cleaning Tips: तेल के दाग हो जाएंगे छूमंतर, इन उपायों से पाएं क्लीन किचन
Cleaning Tips: हर दिन खाना बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल होता है और इस वजह से तेल के छीटें किचन की दीवार और प्लेटफॉर्म पर जमा हो जाते हैं. तेल के दाग काफी जिद्दी होते हैं और इन्हें साफ करना आसान नहीं है. इन उपायों से आप किचन को साफ कर सकते हैं.
By Sweta Vaidya | June 12, 2025 2:33 PM
Cleaning Tips: किचन किसी भी घर के अहम हिस्सों में से एक. रसोई को साफ रखना जरूरी है क्योंकि इस जगह पर खाना बनाया जाता है. हर दिन खाना बनाने के लिए तेल का इस्तेमाल होता है और इस वजह से तेल के छीटें किचन की दीवार और प्लेटफॉर्म पर जमा हो जाते हैं. अगर इन्हें सही से साफ नहीं किया गया तो किचन गंदा दिखाई देने लगता है. तेल के दाग काफी जिद्दी होते हैं और इन्हें साफ करना आसान नहीं है. आप इन टिप्स की मदद से किचन से तेल के दाग को आसानी से हटा सकते हैं.
डिश वॉश लिक्विड का करें इस्तेमाल
किचन से जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप गर्म पानी का यूज करें. इसमें आप डिश वॉश लिक्विड को डाल दें. अब एक स्क्रबर की मदद से तेल के दाग और गंदगी को हटाएं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किचन से जिद्दी दाग को हटाने के लिए किया जा सकता है. ये आसान तरीका आप भी इस्तेमाल करें. पानी के साथ आप बेकिंग सोडा से एक पेस्ट तैयार कर लें. इसे दाग वाले जगहों पर लगाएं. फिर रगड़कर साफ कर लें.
राख का इस्तेमाल
राख का इस्तेमाल भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए कर सकते हैं. आप राख के साथ नींबू से पेस्ट तैयार करें. इसको आप कुछ देर के लिए रगड़ें. फिर इसे पानी से साफ कर लें. आप गीले कपड़े का भी यूज कर सकते हैं.
विनेगर का करें यूज
विनेगर भी दागों को हटाने में कारगर है. सिरके और पानी से एक घोल को तैयार करें और इसे जिद्दी दाग की जगह पर कुछ देर के लिए छोड़ दें फिर इसे साफ कर लें.