Corn Appe Recipe: टाइम हो कम और भूख लगी हो ज्यादा, बनाएं झटपट कॉर्न अप्पे
Corn Appe Recipe: कॉर्न अप्पे एक स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक है जिसे स्वीट कॉर्न और कुछ सब्जियों से बनाया जाता है. तो आइए आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं घर पर आसानी से कॉर्न अप्पे बनाने के बारे में.
By Priya Gupta | July 26, 2025 10:14 AM
Corn Appe Recipe: अगर आप नाश्ते में कुछ हल्का, झटपट बनने वाला और स्वाद से भरपूर खाना चाहते हैं, तो कॉर्न अप्पे आपके लिए एकदम परफेक्ट है. ये अप्पे खाने में बहुत स्वादिष्ट के साथ शरीर के लिए भी हेल्दी है क्योंकि इसे बहुत कम तेल और मसाले के बिना बनाया जाता है. इसके अलावा, अगर आपको शाम में चाय के साथ कुछ खाना हो या बच्चों को टिफिन में नया और हेल्दी देना हो तो ये उनके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा. चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से स्वीट कॉर्न के अप्पे बनाने के बारे में.