Corn Recipe Ideas: बारिश के मौसम में बनाएं कुछ डिलीशियस, ट्राई करें ये टेस्टी कॉर्न डिशेज

Corn Recipe Ideas: बारिश के मौसम में भुट्टा को आपने जरूर ट्राई किया होगा. कॉर्न यानी मक्के से आप कई और चीजों को भी बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रेसिपी आइडियाज.

By Sweta Vaidya | July 27, 2025 4:47 PM
an image

Corn Recipe Ideas: बारिश के मौसम में गरमा गरम भुट्टे का स्वाद जबरजस्त होता है. बरसात के मौसम में आप मक्के यानी कॉर्न से सिर्फ भुट्टा ही नहीं बल्कि आप कई चीजों को बना सकते हैं. कॉर्न से आप स्नैक्स को तैयार कर सकते हैं और ये बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा. इस बार बारिश के मौसम में आप ये टेस्टी कॉर्न रेसिपी को जरूर ट्राई करें. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ डिलीशियस रेसिपी आइडियाज. 

कॉर्न चीला (Corn Chilla)

आप मक्के के दानों से कॉर्न चीला बना सकते हैं. स्वीट कार्न के दाने को दरदरा पीस लें और बेसन में मिक्स कर दें. इसमें कुछ मसालों और नमक को डालकर चीला का बैटर तैयार कर लें. इसको आप नाश्ते में अचार या चटनी के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Sawan Special Sabudane Appe: साबूदाना से बनाएं कुछ हटके, सावन में तैयार करें स्वाद से भरपूर ये रेसिपी

कॉर्न कटलेट (Corn Cutlet)

शाम के नाश्ते में आप कुछ टेस्टी और अलग बनाना चाहते हैं तो आप कॉर्न कटलेट को बनाएं. कॉर्न, आलू और कुछ सब्जियों की मदद से आप इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं.

मसाला कॉर्न रेसिपी (Masala Corn)

आप मक्के के दानों से मसाला कॉर्न तैयार कर सकते हैं. ये लाइट और टेस्टी मसालेदार स्नैक आपको बहुत पसंद आएगा. इसके लिए आप मक्के के दाने को उबाल लें. इसे बटर में थोड़ी देर फ्राई करें. इसमें आप मसाले डालकर मसाला कॉर्न को रेडी करें. 

कॉर्न पकोड़ा (Corn Pakoda)

बारिश का मौसम पकौड़े के बिना अधूरा है. इस मौसम में आलू प्याज के अलावा आप कॉर्न पकौड़ा को ट्राई कर सकते हैं. ये सिंपल पकौड़े शाम की चाय और नाश्ता के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इन पकौड़ों को आप जरूर ट्राई करें. 

सूजी कॉर्न बॉल्स (Sooji Corn Balls)

क्रिस्पी सूजी कॉर्न बॉल्स बच्चों के साथ बड़ों को भी काफी पसंद आएंगे. इसको आप आसानी से तैयार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Moong Dal Chips: अब चाय के साथ मिलेगा कुरकुरे स्वाद का मजा, बनाएं मूंग दाल चिप्स

यह भी पढ़ें- Mix Dal Recipe: लंच हो या डिनर सर्व करें मिक्स दाल, स्वाद ऐसा जो सबको बना दे आपका फैन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version