Corn Salad: हर बाइट में चटपटा स्वाद, बिना झंझट तैयार करें कॉर्न सलाद रेसिपी
Corn Salad: अगर लगी हो हल्की भूख और मन है कुछ स्नैक्स खाने का तो कॉर्न सलाद एक अच्छा ऑप्शन है. कॉर्न और कुछ सब्जियों से बनी ये रेसिपी टेस्टी है आपके मूड को रिफ्रेश कर देगी. तो आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने के तरीके के बारे में.
By Sweta Vaidya | July 9, 2025 5:41 PM
Corn Salad: कॉर्न से कई चीजों को तैयार किया जाता है और इसका सेवन करना अच्छा होता है. आजकल बाजार में ताजे मक्के आसानी से मिल जाते हैं. फ्रेश कॉर्न का मीठा स्वाद किसी भी डिश को और भी टेस्टी बना देता है. आज के टाइम में भागदौड़ काफी बढ़ गया है ऐसे में अगर आप हेल्दी और टेस्टी स्नैक की खोज में हैं तो ये रेसिपी आपके काम की है. अगर आप सलाद खाना पसंद करते हैं तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें. हल्की भूख या कुछ स्नैक खाने का मन है तो ये डिश परफेक्ट है. इसको बनाना भी आसान है और इसका स्वाद भी बेहद लाजवाब है. तो आइए जानते हैं कॉर्न सलाद की ये रेसिपी बनाने की विधि.
कॉर्न सलाद बनाने के लिए सामग्री ( Corn Salad Ingredients)
कॉर्न सलाद बनाने के लिए आप मक्के के दानों को उबाल लें.
अब एक बाउल में आप प्याज को बारीक काट लें. अब खीरा को भी बारीक काट लें और इसे भी मिक्स कर दें. उसी तरीके से आप टमाटर को भी काट लें.
अब इस बाउल में आप कॉर्न को डालें. इसमें बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता, काली मिर्च का पाउडर और नींबू के रस को मिला दें. इसमें स्वादानुसार नमक और चाट मसाला को भी मिक्स करें. सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें. आपका टेस्टी कॉर्न सलाद की रेसिपी तैयार है.