Corn Sandwich Recipe: कुछ हल्का खाने का है मन तो बनाएं कॉर्न सैंडविच, स्वाद जो हर दिल को भाए

Corn Sandwich Recipe: सुबह में अक्सर जल्दबाजी का माहौल रहता है और बच्चों के लिए कुछ अलग और स्पेशल तैयार करना मुश्किल भरा हो सकता है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आप जल्दी से ये कॉर्न सैंडविच की रेसिपी तैयार कर सकते हैं. इस रेसिपी का स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आता है.

By Sweta Vaidya | April 26, 2025 10:52 AM
feature

Corn Sandwich Recipe: बच्चों के लिए टिफिन में रोजाना कुछ अलग बनाने को लेकर अगर टेंशन होती है तो आप कॉर्न से बनी इस रेसिपी को जरूर बनाएं. कॉर्न सैंडविच की रेसिपी आसान और काफी टेस्टी होती है. तो आइए जानते हैं कॉर्न सैंडविच की रेसिपी के बारे में.

कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Corn Sandwich)

  • ब्रेड- 6
  • स्वीट कॉर्न- 1 कप 
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ 
  • गाजर- 1 कद्दूकस किया हुआ
  • काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच 
  • चीज- कद्दूकस किया हुआ
  • शिमला मिर्च- 1 
  • बटर
  • नमक- स्वादानुसार 
  • मेयोनीज- अपने पसंद का फ्लेवर
  • चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच 

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Dahi Sandwich: अगर टाइम हो कम तो जल्दी से बनाएं दही सैंडविच, नोट करें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें: Dahi Puri Recipe: दही पूरी के चटपटे स्वाद का मजा लें घर पर, इस रेसिपी को करें फॉलो

कॉर्न सैंडविच बनाने की विधि ( Corn Sandwich Recipe)

  • कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप स्वीट कॉर्न को उबाल लें. जब स्वीट कॉर्न अच्छे से पक जाए तब पानी को छान कर अलग कर दें. 
  • अब एक बर्तन में कद्दूकस किया हुआ गाजर, बारीक कटा हुआ प्याज और बारीक कटा शिमला मिर्च को डालें. अब इसमें आप कॉर्न को भी डाल दें.
  • अब इसमें आप नमक, काली मिर्च का पाउडर, चाट मसाला और चीज को कद्दूकस कर के डालें. इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं.
  • अब एक ब्रेड स्लाइस को लें और एक तरफ बटर लगा दें. अब इसके ऊपर मेयोनीज या हरी चटनी को लगा दें. तैयार किया हुआ मिश्रण भी इसके ऊपर डालें. इसके ऊपर थोड़ा सा चीज भी डाल दें और ऊपर से ब्रेड स्लाइस को रख दें.
  • आप घर पर आसानी से हरी चटनी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए थोड़े से धनिया के पत्तों के साथ आप पुदीने और मिर्च को पीस लें. अब इसमें आप नमक और नींबू को डाल दें. आप अपने पसंद की मेयोनीज भी डाल सकते हैं.
  • अब तवे पर बटर को डालें और तैयार किये हुए सैंडविच को क्रिस्पी होने एक दोनों साइड से पकाएं. आपका कॉर्न सैंडविच तैयार है. ये रेसिपी आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा. 

यह भी पढ़ें: Lauki Raita Recipe: गर्मियों में बनाएं ये टेस्टी लौकी रायता, सिंपल खाने का भी बढ़ जाएगा स्वाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version