Cristian Baby Names: आपके नन्हें बच्चों पर खूब जचेगा ये प्यारा और यूनिक नाम

Cristian Baby Names: अगर आप भी अपने बच्चों के लिए यूनीक और मॉडर्न नाम की तलाश कर रहे हैं और आपका बहुत सारा समय इंटरनेट सर्चिंग में लग रहा है, तो आपके काम को आसान करने के लिए यहां पर कुछ ईसाई लड़कों और लड़कियों के यूनीक और मॉडर्न नामों का सुझाव दिया जा रहा है.

By Tanvi | June 26, 2024 1:00 PM
an image

Cristian Baby Names :अगर आपके घर में भी नन्हें कदमों ने दस्तक दे दी है या देने वाले है तो, आप उनके लिए नाम खोजने की प्रक्रिया में जरूर ही लग गए होंगें. किसी बच्चे का नाम रखना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, क्योंकि जो नाम बच्चे का रखा जाता है वो पूरी जिन्दगी के लिए उसकी पहचान बन जाती है, इसलिए एक अच्छा और अर्थपूर्ण नाम खोजना बहुत जरूरी हो जाता है. ईसाई धर्म के लोग पहले अपने बच्चों का नाम बाइबिल के आधार पर ही रखते थे लेकिन अब लोग मॉडर्न नाम भी काफी पसंद कर रहे हैं. यहां पर हम आपको ऐसे लड़के और लड़कियों के नाम का सुझाव दे रहे हैं जो ईसाई नाम है और काफी यूनीक और साथ ही मॉडर्न भी है.

लड़कों के नाम

नाम अर्थ
जेरार्डमजबूत दिल वाला या बहादुर दिल वाला
हेरोल्डसेना का शासक
राडवानआनंद
सचिलजल का देवदूत
रूबेनपुत्र का दर्शन
लेलईश्वर को समर्पित
केवअत्यंत कोमल और देखभाल करने वाला
जादाबुद्धिमान, जानकार
हेज़लईश्वर का दर्शन
उलरिकएक बहुत ही उच्च कुल का शासक

Also read: Babies Name: रामायण-वेद पुराणों जुड़े रखें अपने बच्चों के नाम, लिस्ट में है कई अनोखे नाम

Also read: Cute Baby Girl Name: सोना बाबू की जगह इस नाम से पुकारे अपनी बिटिया को…

लड़कियों के नाम

नाम अर्थ
जॉसलिन खुश रहनेवाली
एस्टेला सितारा
रेनशासक
आइलाईश्वर को समर्पित
नावासुंदर
जैमीसुंदर नारी
लैनीतेज रोशनी
रिशेलबहादुर शासक
अमौराप्यार 
सेलेस्टस्वर्ग
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version