Dahi Vada Recipe: उंगलियां चाटते हुए सब करेंगे दही वड़े की तारीफ, जानें आसानी से बनाने की विधि
Dahi Vada Recipe: अगर आप भी घर पर दही वड़ा बनाने की सोच रहे हैं तो यह आसान रेसिपी को जरूर करें फॉलो. हल्के और मुलायम दही वड़ा खाकर सभी करेंगे आपकी तारीफ.
By Sweta Vaidya | February 26, 2025 3:04 PM
Dahi Vada Recipe: दही वड़ा बहुत ही पसंद किया जाने वाला व्यंजन है. किसी भी खास मौके और पर्व पर घरों में जरूर बनाया जाता है. हल्के और फूले हुए दही वड़े कई लोगों को पसंद आते हैं. यह व्यंजन घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. पर कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि उनके द्वारा बनाया गया दही वड़ा सॉफ्ट नहीं हो पता है. अगर आप भी घर पर मुलायम और टेस्टी दही वड़े बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके काम की है. घर पर ही आप आसानी से हलवाई स्टाइल दही वड़े की रेसिपी बना सकते हैं.
दही वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल को अच्छी तरह से धोकर रख लें. अब उड़द दाल को पानी में भिगो के कुछ घंटों तक रख दें.
अब इस दाल को थोड़े से पानी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें. दाल को गाढ़ा रखें. अब हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट और जीरा को डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इसमें नमक भी डालें और घोल को अच्छे तरीके से चलाएं. इसको करने से वड़े फूले और सॉफ्ट बनते हैं.
अब हाथों को गीला करके थोड़े-थोड़े घोल से वड़े का शेप बनाएं और तेल में तलें. जब यह अच्छी तरीके से पक जाए तब इनको निकाल कर हल्के गर्म पानी में डाल दें.
अब दही में काला नमक, भूना जीरा का पाउडर, लाल मिर्च को मिक्स करें.
अब दही वड़े का पानी हल्के हाथों से दबाकर निकाल दें. अब वड़े के ऊपर दही को डाल दें. इसके ऊपर हरी चटनी और इमली की चटनी को भी डालें. अब बारीक कटा हुआ धनिया से इसे सजाएं.