Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच रोज हो रहे हैं झगड़े, अपनाएं ये 3 वास्तु टिप्स, दांपत्य जीवन होगा मधुर

Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच रोज हो रही लड़ाइयां वास्तु दोष के वजह से भी हो सकती हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनको अपनाकर घर में हो रहे क्लेश को खत्म किया जा सकता है.

By Shashank Baranwal | February 16, 2025 9:14 PM
an image

Vastu Tips: शादी के बाद दो अजनबी इंसान साथ रहकर जीवन जीते हैं. एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बनते हैं. इस दौरान दांपत्य जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं. प्यार के साथ-साथ लड़ाइयां भी होती हैं. लेकिन कभी-कभी ये लड़ाइयां बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं, जो कि भविष्य के लिए चिंता का सबब बन जाती हैं. माता-पिता के बीच हो रही लड़ाइयां बच्चे के मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालता है. पति-पत्नी के बीच रोज हो रही लड़ाइयां वास्तु दोष के वजह से भी हो सकती हैं. ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनको अपनाकर घर में हो रहे क्लेश को खत्म किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में छाई कंगाली को दूर करेगा ये 4 वास्तु टिप्स, धन का लगा रहेगा अंबार

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के मंदिर में जरूर रखें ये 4 चीजें, बदल जाएगा आपका भाग्य

यह छोटी सी चीज होगी कारगर

सेंधा नमक का इस्तेमाल ज्यादातर व्रत में होता है. लेकिन अगर घर में क्लेश, पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ गए हैं, तो सेंधा नमक का इस्तेमाल बहुत कारगर साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, सेंधा नमक की छोटी-छोटी पोटली बनाकर घर के सभी कोनों में रख दें. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. साथ ही यह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मददगार भी साबित होगा.

घर में स्थापित करें भगवान की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में भगवान की मूर्ति स्थापित करना बहुत कारगर साबित हो सकता है. हालांकि, घर में भगवान की मूर्ति स्थापित करते समय एक बात का खास ख्याल रखना चाहिए. भगवान की मूर्ति को आमने सामने कभी नहीं रखना चाहिए. यह परिवार में क्लेश को और बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में भगवान की मूर्ति को हमेशा घर के मुख की तरफ रखना ही बेहतर साबित होता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा.

मुख्य द्वार को साफ रखें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखना चाहिए, क्योंकि इसी से घर में सभी ऊर्जा प्रवेश करती हैं. अगर आप साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखेंगे, तो यह घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलने का कारण बनेगा. जिसकी वजह से घर-परिवार में क्लेश बढ़ जाएंगे. ऐसे में साफ-सफाई को बनाए रखना चाहिए. इसके अलावा, घर के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा को भी साफ रखना बहुत जरूरी होती है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में लगाएं सिर्फ ये दो पौधे, घर से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version