Dal Khichdi: शायद ही इससे स्वादिष्ट दाल खिचड़ी खायी होगी आपने कभी, इस तरह से बनाने से स्वाद होगा दोगुना

Dal Khichdi: अगर आप दोपहर के समय कुछ स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाना चाहते हैं तो दाल खिचड़ी से बेहतर शायद ही कुछ और हो. इसे घर पर तैयार करना काफी ज्यादा आसान है. चलिए इसे किस तरह तैयार किया जा सकता है जानते हैं.

By Saurabh Poddar | May 21, 2025 7:59 PM
feature

Dal Khichdi: खिचड़ी, जिसे भारतीय रसोई में अक्सर बीमारों के लिए या फिर हल्के खाने के तौर पर देखा जाता है, अब एक नया स्वाद और अंदाज पा चुकी है. आज हम जिस रेसिपी की बात कर रहे हैं वह कुछ और नहीं बल्कि दाल खिचड़ी विद तड़का ट्विस्ट है. यह रेसिपी न केवल पेट के लिए हल्की होती है, बल्कि मसालेदार तड़के के साथ यह स्वाद में भी किसी बिरयानी से कम नहीं लगती. तो चलिए इसे बनाने का सबसे आसान तरीका जानते हैं.

दाल खिचड़ी बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • चावल– 1 कप
  • मूंग दाल छिलके वाली या बिना छिलके– आधा कप
  • हल्दी पाउडर– आधा छोटा चम्मच
  • नमक– स्वादानुसार
  • पानी– 3 से 4 कप
  • घी- 2 बड़े चम्मच
  • राई– आधा छोटा चम्मच
  • जीरा– आधा छोटा चम्मच
  • हींग– एक चुटकी
  • प्याज– 1 बारीक कटा हुआ
  • टमाटर– 1 कटा हुआ
  • लहसुन– 4-5 कली बारीक कटी
  • हरी मिर्च– 1 बारीक कटी
  • लाल मिर्च पाउडर– आधा छोटा चम्मच
  • गरम मसाला– एक चौथाई छोटा चम्मच
  • हरा धनिया– गार्निश के लिए

ये भी पढ़ें: Kathal Kebab Curry: कभी नहीं खायी होगी कटहल की इससे ज्यादा स्वादिष्ट सब्जी, जानें घर पर बनाने का तरीका

ये भी पढ़ें: Tawa Idli Recipe: सिर्फ बच्चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के दिलों पर भी राज करेगी ये अनोखी डिश, जानें बनाने का आसान तरीका

दाल खिचड़ी बनाने का तरीका

  • चावल और दाल को अच्छे से धोकर 15 मिनट भिगो दें. इसके बाद प्रेशर कुकर में चावल-दाल, हल्दी, नमक और पानी डालकर 3-4 सिटी आने तक पका लें.
  • इसके बाद मसालेदार तड़का तैयार कर लें. इसके लिए एक पैन में घी गर्म करें. इसमें राई, जीरा, और हींग डालें. जब ये चटकने लगे, तब प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें. अब लहसुन, हरी मिर्च डालें और 1 मिनट पकाएं. फिर टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं. अंत में लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालें.
  • अब इस तैयार तड़के को पकी हुई खिचड़ी में डालें और अच्छे से मिला लें. ऊपर से थोड़ा हरा धनिया डालें.

ये भी पढ़ें: Cheesy Aaloo Paratha: बिना ज्यादा मेहनत बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं चीजी आलू पराठा, यहां जानें सबसे आसान रेसिपी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version