कैंची धाम के दिव्य संकेत, क्या आपको भी बुला रहे हैं नीम करोली बाबा?
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के दर्शन करने कोई भी नहीं चला जाता है. जिसको बाबा बुलाते हैं वही दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करता है. इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बात करेंगे, जो कि दर्शन करने की ओर इशारा करते हैं.
By Shashank Baranwal | April 12, 2025 10:35 AM
Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक ऐसे महान संत थे, जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान को आम जनजीवन से जोड़कर, साधना को सेवा के रूप में परिभाषित किया. वे न केवल हनुमान जी के परम भक्त थे, बल्कि उनके अनुयायी उन्हें हनुमान जी का सजीव रूप मानते हैं. भले ही बाबा अब हमारे बीच शारीरिक रूप में उपस्थित नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और उपदेश आज भी लोगों के जीवन को नई दिशा दे रहे हैं. उत्तराखंड स्थित उनका आश्रम कैंची धाम (Kainchi Dham) अब श्रद्धा और आस्था का अद्भुत केंद्र बन गया है. यहां हर साल देश-विदेश से हज़ारों लोग दर्शन करने और आध्यात्मिक शांति पाने आते हैं. बाबा का संदेश हमेशा यही रहा कि जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची भक्ति है. उनका जीवन करुणा, प्रेम और सेवा का प्रतीक था, जो आज भी हर भक्त के दिल को छूता है. ऐसी मान्यता है कि नीम करोली बाबा के दर्शन करने कोई भी नहीं चला जाता है. जिसको बाबा बुलाते हैं वही दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करता है. इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बात करेंगे, जो कि दर्शन करने की ओर इशारा करते हैं. इसके अलावा, यह भी जानेंगे कि अगर आप कैची धाम जा रहे हैं, तो क्या भोग लगा सकते हैं.
कहां स्थित है कैंची धाम? (Where is Baba Neem karoli Dham)
उत्तराखंड की वादियों में नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर दूर अल्मोड़ा रोड पर कैंची धाम स्थित है. आश्रम के पास बहती पवित्र नदी इसकी शांति और आध्यात्मिकता को और गहराई देती है. इस पावन स्थल की नींव बाबा ने 1960 में रखी थी और उसी समय से यह स्थान भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मिक शांति का स्रोत बना हुआ है. हर साल 15 जून को यहां विशाल भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश और विदेश से पहुंचते हैं.