दीपावली के दिन लक्ष्मी मां की पूजा की जाती है. देवी लक्ष्मी की ही कृपा से ये संसार चलायमान है. उनके आशीष के बिना न किसी को वस्त्र मिलेगा और न ही भोजन.
हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं, जिनको करने से मां लक्ष्मी हमेशा के लिए घर छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में आप सभी के लिए ये जानना बेहद आवश्यक है कि वो कौन से कारण हैं जिनसे मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं, तो आप कभी भी उन गलतियों को ना करें.
घर की साफ-साफई में काम आने वाली झाड़ू का वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी (Devi Lakshmi) का वास होता है. वास्तु शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि झाड़ू का न तो कभी अपमान करना चाहिए और न ही उसे कभी दान में देना चाहिए.
रसोई घर में चूल्हे पर कभी भी खाली बर्तन को नहीं रखना चाहिए, ये अशुभ होता है. रसोईघर के चूल्हे को साफ-सुथरा रखना चाहिए, इससे साफ सफाई करवानी चाहिए. पुराणों में बताया गया है कि चूल्हे पर खाली बर्तन रखकर छोड़ने से घर में दरिद्रता का वास होता है.
एक हाथ से चंदन कभी नहीं घिसना चाहिए, ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन की कमी का सामना करना पड़ता है. जहां तक को आप हमेशा की भगवान की पूजा करते समय चंदन को पहले किसी पात्र में रखकर ही लगाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा के अधिष्ठित देवता कुबेर और धन की देवी माता लक्ष्मी हैं जो धन और समृद्धि के द्योतक हैं. ऐसे में कभी भी घर में कूड़ा या बेकार का सामान नहीं रखना चाहिए, खास तक उत्तर दिशा में तो कभी भी नहीं.
महिलाओं के अपने आभूषण सुरक्षित और करीने से रखने चाहिए. सोने-चांदी का संपर्क का गंदगी से नहीं होना चाहिए. इन्हें धारण करते हुए और पहनते हुए भी शुद्धता का ख्याल रखना चाहिए.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई