12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली में किए गए कुछ उपाय आपके जीवन के तमाम मुश्किलों से छुटकारा दिलाते हैं. दीपावली पर हम सब दीपक जलाते हैं. दीपक जलाने की परंपरा के साथ कुछ उपाय आपकी लाइफ बना सकते हैं
दिवाली की शाम जब आप दीपक जला रहे हों तो दीपक में गाय का घी डालना शुभकारी होता है इससे घर से निगेटिव एनर्जी दूर होती है. मान्यता है कि देसी घी का दीया जलाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है.
दीपावली में दीपक में लौंग डालकर जलाने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस दीये को पूजा घर में या बजरंग बली के मंदिर में रखें
दिवाली की रात दीपक जलाने में तिल के तेल का इस्तेमाल भी शुभ माना जाता है. हो सकता है कि आप गाय के घी का दीपक नहीं जला सकते हैं तो तिल का तेल डालकर जलाएं यह ग्रह दोषों को दूर करता है.
अधिकतर घरों में सरसों का तेल का इस्तेमाल दीपक जलाने में किया जाता है. कार्तिक अमावस की रात सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि से जुड़े दोष दूर होते हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन करने के बाद शंखनाद करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता नहीं आती और सुख समृद्धि का वास होता है.
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो धन संपत्ति की प्राप्ति के लिए दीपावली पर अपने घर या व्यवसायिक स्थान पर बनाए गए पूजन स्थल पर लक्ष्मी गणेश यंत्र को स्थापित करें.
दीवाली के दिन श्री यंत्र, गणेश लक्ष्मी यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र का पूजन खास फल देता है. मान्यताएं हैं कि इन यंत्रों का पूजन धन से संबंधित परेशानियों को दूर करता है.
ज्योतिषविदों के अनुसार धन वृद्धि का एक और अचूक उपाय है. दीपावली में माता लक्ष्मी को पूजा में 11 अभिमंत्रित पीली कौड़ियां चढ़ाएं. उसके अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से कभी धन की कमी नहीं होती.
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाए और इसे गरीबों में बांट दें.
धन प्राप्ति की कामना के साथ अगर आप दीपावली के दिन गोधूलि बेला में बरगद की जटा में एक गांठ बांधें. इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं,मन्नत पूरी होने के बाद बांधी हुई गांठ को खोलना नहीं भूलना चाहिए.
अगर आप आर्थिक संकट से बहुत ही अधिक परेशान हैं तो दीपावली के दिन सात दीप जलाकर पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें
कुछ और भी परंपरागत उपाय हैं जिससे आप कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और पैसों से संबंधित समस्या का समाधान हो सकता है. दीपावली को माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाया जाता है और घर में नई झाड़ू लाई जाती है. माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए सात मुखी घी का दीपक उनके समक्ष जलाना चाहिए.
माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के दरवाजे और माता लक्ष्मी के पूजा स्थल के पास रंगोली जरूर बनाएं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई