Diwali Viral Video: दिवाली पर पटाखा फोड़ने का गजब तरीका, फटी की फटी रह जाएगी आंखें
Diwali Viral Video: आपने होली पर लोगों को अजीबोगरीब हरकतें करते और रंगों से खेलते देखा होगा, ऐसा ही दिवाली से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.
By Bimla Kumari | October 23, 2024 3:22 PM
Diwali Viral Video: दिवाली 2024 आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, वैसे तो दिवाली का जश्न दशहरे से ही शुरू हो जाता है, लेकिन दिवाली के नजदीक आते ही लोग इसके ट्रेंड दिखाने लगते हैं. आपने होली पर लोगों को अजीबोगरीब हरकतें करते और रंगों से खेलते देखा होगा, ऐसा ही दिवाली से कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. जहां एक शख्स सीमेंट और गिट्टी मिलाने वाली मशीन में सुतली बम रखकर एक अलग तरह का कारनामा करता नजर आ रहा है. यह कारनामा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और हंस भी पड़ेंगे.
सुतली बम के साथ शख्स ने किया कारनामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स आरसीसी मशीन के कंटेनर में सुतली बम रखकर उसमें आग लगाता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे कि आखिर शख्स क्या करने वाला है, लेकिन इसी बीच शख्स पटाखे में आग लगाकर भाग जाता है. इसके बाद जो होता है, आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, जैसे ही पटाखा धमाके के साथ फटता है, मशीन के कंटेनर से धुएं का छल्ला निकलता है और हवा में उड़ने लगता है. इस दौरान धुआं मशीन के कंटेनर के आकार में ढल जाता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लोग उस धुएं के पीछे भागते हैं और उसे अपने हाथों से छूने की कोशिश भी करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल है, जिस पर लोग खूब मजे ले रहे हैं.
वीडियो में शख्स की ये कारनामें किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है. ऐसा करने से आवाज ज्यादा होती है और धमाका भी तेज हो सकता है. बड़े पटाखों से जलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, इसलिए या तो इन पटाखों का इस्तेमाल करने से बचें या फिर जितना हो सके इनका कम से कम इस्तेमाल करें.
इस वायरल वीडियो को @memecentral_teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2M से ज्यादा व्यू मिले हैं. वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा… ये कमाल है, मुझे भी ये करना है. दूसरे यूजर ने लिखा… कमाल है, देखकर मजा आ गया. वहीं एक और यूजर ने लिखा… बड़े पटाखों से सावधान रहें.