DIY Natural Blush: आपके गाल भी होंगे गुलाबी,बस अपनायें यह ट्रिक्स

DIY Natural Blush: इन ट्रिक्स को अपनाकर आप आसानी से घर पर ही नेचुरल और खूबसूरत ब्लश बना सकती हैं.

By Shinki Singh | May 7, 2025 1:50 PM
an image

DIY Natural Blush: आजकल हर कोई चाहता है कि उसका फेश फ्रेश और खूबसूरत लगें. खासकर गालों पर गुलाबी निखार पाने के लिए महिलाएं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स लंबे समय में स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में अब ट्रेंड में है DIY नैचुरल ब्लश जिसे आप घर पर ही कुछ आसान चीजों से बना सकते हैं.

कैसे बनाएं DIY नैचुरल जेल ब्लश

चुकंदर का जादू

  • ताज़े चुकंदर का एक छोटा सा टुकड़ा लें.
  • इसे अपने गालों पर हल्के हाथों से रगड़ें जब तक कि आपको मनचाहा गुलाबी रंग न मिल जाए.
  • यह न केवल प्राकृतिक रंग देगा बल्कि आपकी त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट भी प्रदान करेगा.

गुलाब की पंखुड़ियों का रंग

  • कुछ ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियों को धूप में सुखा लें.
  • सूखने के बाद, उन्हें बारीक पीसकर पाउडर बना लें.
  • इस पाउडर को थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च या एरोरूट पाउडर के साथ मिलाएं.
  • आपका प्राकृतिक गुलाबी ब्लश तैयार है.

बेरी ब्लश

  • रसभरी या स्ट्रॉबेरी जैसे लाल रंग के बेरीज को मैश कर लें.
  • इस पेस्ट को सीधे अपने गालों पर लगाएं और हल्के हाथों से फैलाएं.
  • यह आपको एक ताजा और प्राकृतिक गुलाबी रंग देगा.

हिबिस्कस का पाउडर

  • हिबिस्कस के सूखे फूलों को पीसकर पाउडर बना लें.
  • थोड़ा सा हिबिस्कस पाउडर और एरोरूट पाउडर मिलाकर नेचुरल ब्लश बनाएं.

कैसे करें इस्तेमाल

तैयार जेल ब्लश को अपनी उंगलियों से हल्के हाथों से गालों पर लगाएं और धीरे-धीरे ब्लेंड करें. यह गालों को एक नेचुरल गुलाबी रंग देगा जो ज्यादा देर तक टिकता है और त्वचा पर बिल्कुल हल्का महसूस होता है.

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version