Diwali पर घर का ऐसे करें मेकओवर, आशियाने को बनाइए स्टाइलिश प्लस और भी आरामदायक

Diwali 2023 : दिवाली को लेकर हर घर में तैयारियां तेज हो गई हैं. बच्चों में खासा उत्साह है तो बड़े घरों की साफ- सफाई में लग गए हैं. अगर आप भी अपने घर को नए लुक देने की तैयारी में हैं तो कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप छोटे घर को भी स्टाइलिश प्लस और भी आरामदायक बना सकते हैं

By Meenakshi Rai | October 26, 2023 2:33 PM
an image

हमारा घर कई बार कितना भी सजाने पर बिखरा – बिखरा ही नजर आता है. ऐसा क्यों लगता है ये सोचकर कुछ और भी सुंदर डेकोरेटिव सामान ले आते हैं कि शायद लुक अच्छा नजर आए . लेकिन आपको पता है कि अगर सामान का सही प्रबंधन करें तो भी आपका आशियाना आकर्षक नजर आ सकता है.आप अपने छोटे से घर को सपनों के घर में चेंज कर सकते हैं इसके लिए हर जगह का अधिकतम उपयोग इसमें मदद करेगा.

अगर घर छोटा है तो मल्टीपर्पस फर्नीचर का उपयोग करें. दरअसल उपलब्ध स्थान को अधिकतम करने के लिए कई उपयोग में आने वाला फर्नीचर आवश्यक है. जैसे कि फोल्डिंग डाइनिंग जो सजावटी पैनल का लुक देती है. दीवार से अटैच बेड, फोल्डिंग स्टडी टेबल. ये फर्नीचर आपके घर में बहुत सारी जगहों की बचत करते हैं .बशर्ते कि हर चीज के लिए जगह हो.

छोटे से कमरे में हल्के रंग अधिक हवादार, अधिक खुला एहसास देते हैं. अपनी दीवारों, साज-सामान और सजावट के लिए लाइट कलर को चुनें. पेस्टल रंग, सफ़ेद और हल्के गुलाबी रंग सभी एक बड़े स्थान का आभास दे सकते हैं. डेकोरेटिव मिरर और फर्नीचर का भी उपयोग कर सकते हैं.

आप छोटे घर में और इसे बड़ा लुक देना है तो स्मार्ट लाइटिंग का इस्तेमाल करें. करीने से लगाई गई रोशनी कमरे के स्थान को बढ़ाने का भ्रम पैदा कर सकती है. अच्छी लाइटिंग से मनभावन लुक पैदा होता है जो आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी भरती है साथ ही जो भी गेस्ट घर आते हैं वे भी तारीफ किए बिना नहीं जाते. आप डिमर स्विच का भी उपयोग कर सकते हैं.

पुराने जमाने से चले आ रहे दरवाजे काफी जगह घेरते हैं. दरवाजे की पीछे की जगह और सामने की जगह बेकार हो जाती है. ऐसे में उसकी जगह पर स्लाइडिंग डिवाइडर या पॉकेट दरवाजे लगा सकते हैं. ऐसे जगह बचाने वाले विकल्पों के साथ कमरे में काफी जगह बचती है और स्टाइलिश भी लगती है.

छोटी जगह में कैसे किताबों और कटलरी आइट्म्स को सजाएं ये बहुत बड़ा सवाल हो जाता है तो ऐसे में खुली अलमालियां काफी मददगर साबित होगी. आपकी ज़रूरतों पर इससे अव्यवस्था कम करने में मदद मिलेगी. सजावटी और खुली अलमारियों में जगह भी मिलेगी और आपकी पसंदीदा किताब और दूसरे सामान को प्रदर्शित कर सकती हैं. साफ रेखाओं वाला फर्नीचर चुनें और सजावट के साथ सुव्यवस्थित रखिए.

आजकल बहुत सारे लोग अपार्टमेंट में रहते हैं. अब अपार्टमेंटर कल्चर में घरों में हर जरूरत के सामान को सेट करना बहुत मुश्किल टास्क लगता है. लेकिन छोटे घर में कुछ क्रिएटिव आइडिया आपके घर में जादू का कमाल दिखाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version