शुक्रवार को करें ये उपाय, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, मिलेगी शोहरत दुख दर्द होंगे दूर

Friday Upay : हिंदू धर्म में हर दिन किसी खास देवी देवता की पूजा आराधना की जाती है. मान्यता है कि इसके विशेष फल प्राप्त होते हैं. अगर आप आर्थिक तंगी और दुख दर्द से परेशान हैं तो शुक्रवार को इन खास उपायों को अपनाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा से शोहरत मिलने के साथ पुण्य की प्राप्ति होती है.

By Meenakshi Rai | October 26, 2023 6:55 PM
an image

आंवला पेड़ के नीचे ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ : जिस भी घर में आंवले का पेड़ होता है ऐसा माना जाता है कि उस घर में कभी गरीबी नहीं आती.वहां देवी लक्ष्मी निवास करती हैं. इसलिए हर शुक्रवार को सुबह नहाकर साफ वस्त्र पहनकर आंवले के वृक्ष को जल अर्पित कर पूजा करें और पेड़ के नीचे ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें इससे मां लक्ष्मी भक्त पर कृपा बरसाती है.

केला पेड़ की पूजा: केले के पेड़ में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों वास करते हैं. धन और समृद्धि के लिए गुरुवार और शुक्रवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में थोड़ा सा कच्चा दूध और गंगाजल अर्पित करें और 21 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजा में केले का भोग लगाएं. इससे संपन्नता आती है और संपत्ति से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं.

लक्ष्मणा पौधा दूर करता है आर्थिक संकट: लक्ष्मणा पौधे से मां लक्ष्मी का सीधा संबंध माना जाता है. कहते हैं कि ये लक्ष्मी को आकर्षित करता है. इसके घर में होने से धन का अभाव नहीं होता. इससे घर में घर में बरकत बनी रहती है. आर्थिक संकट दूर करने में ये बहुत फलदायी है.

तुलसी : ऐसे तो हर दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना शुभकारी होता है इससे घर में सुख-शांति और समद्धि बनी रहती है. लेकिन अगर शुक्रवार के दिन तुलसी पौधे को जल अर्पित करते हैं और शाम को घी का दीपक जलाकर 11 बार परिक्रमा करते हैं तो घर की गरीबी दूर होती है और आर्थिक लाभ मिलता है.

कुछ वास्तु टिप्स का पालन : इसके अलावा कुछ वास्तु टिप्स का पालन करने से भी मां लक्ष्मी की कृपा होती है. घर में धन की देवी मां लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए ईशान कोण में पूजा स्थल को बनाएं. और हमेशा पूरब की दिशा की ओर बैठकर पूजन करें. यह बात जरूर याद रखें कि पूजा स्थल के पास किचन या फिर शौचालय नहीं होना चाहिए.

साफ-सफाई का जरूर रखें ख्याल : जहां पर भी साफ- सफाई होती है माना जाता है उसी जगह मां लक्ष्मी का वास होता है. अपने घर और कार्यस्थल पर साफ-सफाई का ध्यान रखें. शुक्रवार को पूजा की जगह अच्छे से सफाई करें इससे आर्थिक कष्ट मिटते हैं

श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का करें पाठ : कई भक्त शुक्रवार को मां लक्ष्मी का व्रत रखते हैं इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानकर श्रीयंत्र की पूजा करें इसके बाद श्रीसूक्त का पाठ करना विशेष फल प्रदान करता है.

मां लक्ष्मी को कमल का फूल और कौड़ी चढ़ाएं : मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय होता है. माता को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय चीजें जैसे अर्पित करना शुभकारी होता है. मंदिर में कमल फूल,कौड़ी अर्पित करें. घर में भी अगर पूजा करते हैं तो इसका ध्यान रखें. इससे आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं.

शुक्रवार के दिन लगाएं मिश्री और खीर का भोग : शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को मिश्री और खीर का भोग लगाएं . मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप काफी प्रभावी माना जाता है. मान्यता है कि इन उपायों को करने से माता की कृपा जल्द होती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version