Dry Hair Treatment: रूखे-बेजान बाल होंगे चमकदार, फ्लैक्स सीड्स मास्क से जानिए घर पर हेयर बोटॉक्स ट्रिक
Dry Hair Treatment: अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो आप घर पर ही आसानी से फ्लैक्स सीड्स मास्क बोटॉक्स कर सकती हैं. इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे और साथ ही यह बालों को पोषण भी देगा.
By Shubhra Laxmi | June 11, 2025 11:01 AM
Dry Hair Treatment: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण के कारण बालों का रूखापन. झड़ना और चमक खो जाना आम समस्या बन गई है. महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और सलून ट्रीटमेंट हर किसी के बस की बात नहीं होती. ऊपर से इनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में एक नेचुरल और असरदार उपाय की जरूरत होती है. जो बालों को भीतर से पोषण दे और बिना किसी साइड इफेक्ट के उन्हें मजबूत, मुलायम और चमकदार बनाए. फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी का हेयर मास्क आजकल बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है और इसे हेयर बोटॉक्स ट्रिक के रूप में भी जाना जाता है. आइए जानें इस मास्क को कैसे बनाएं और इसका सही तरीका क्या है.
Dry Hair Treatment: हेयर बोटॉक्स ट्रिक
इस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच अलसी के बीज और 1 कप पानी लें. इसे धीमी आंच पर 7-8 मिनट तक उबालें जब तक यह जेल जैसा गाढ़ा न हो जाए. फिर इसे छानकर ठंडा कर लें.
ठंडा जेल तैयार होने के बाद, आप इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और कुछ बूंदें नारियल तेल की मिला सकते हैं. इससे बालों को और भी अच्छी नमी मिलेगी.
अब इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह लगाएं. इसे 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से बाल धो लें.
इस मास्क का हफ्ते में 1 या 2 बार इस्तेमाल करें. यह बालों में नमी बनाए रखेगा. दोमुंहे बालों की समस्या कम करेगा और बालों को सिल्की तथा चमकदार बनाएगा.
यह तरीका बिलकुल नेचुरल है. यह सस्ता भी है और बिना केमिकल के बालों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें हेल्दी बनाता है.