Easy Mehndi Designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन

Easy Mehndi Designs: तीज की सभी तैयारियों के बीच, महिलाएं बढ़ चढ़ कर मेहंदी डिजाइन लगवाती हैं. ऐसे में अगर आपके पास समय बिल्कुल नहीं है तो आप इस आसान डिजाइन को अपने हाथों में रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और लगाने में बेहद आसान रहेगा.

By Bimla Kumari | August 6, 2024 5:48 PM
an image

Easy Mehndi Designs: हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव और देवी पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए मनाया जाता है. तीज की सभी तैयारियों के बीच, महिलाएं बढ़ चढ़ कर मेहंदी डिजाइन लगवाती हैं. ऐसे में अगर आपके पास समय बिल्कुल नहीं है तो आप इस आसान डिजाइन को अपने हाथों में रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और लगाने में बेहद आसान रहेगा.

ये फूल हैंड मेहंदी डिजाइन तीज त्यौहार के मौके पर अपने हाथों पर रचाएं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगेगा. तीज के मौके पर आपकी खूबसूरती में ये डिजाइन चार चांद लगा देगा.

ये डिजाइन बेहद आसान और एवर ग्रीन होते हैं, ऐसे डिजाइन को आप अपने बैक हैंड के अलावा फ्रंड में भी रचा सकती हैं.

मेहंदी डिजाइन के लिए लोग फ्रंड से ज्यादा बैक हैंड मेहंदी लगाना पसंद करते है, बैक हैंड मेहंद हाथों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं.

फुल हैंड और आसान मेहंदी डिजाइन लगाना हो तो ये डिजाइन बेस्ट हैं, जो दिखने में भरा लगे लेकिन लगाना आसान हो.

सिंपल और सुंदर मेहंदी लगवाना हो तो इस डिजाइन को ट्राई करें. आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा ये डिजाइन.

ट्रेंड में है ये मेहंदी डिजाइन इसे लगाना आसान है.

जालीदार मेहंदी डिजाइन भले ही पुराने डिजाइन हो, लेकिन इसे मोडिफाइ करके आप इस अंदाज में लगाए तो खूब जचेंगा.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version