Suji Spring Roll Recipe: शाम की चाय का परफेक्ट पार्टनर, इस तरह सूजी से बनाएं सुपर क्रिस्पी स्प्रिंग रोल
Suji Spring Roll Recipe: अगर आप शाम के नाश्ते में कुछ बेहद ही टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं तो सूजी स्प्रिंग रोल्स आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ज्यादा समय.
By Saurabh Poddar | July 21, 2025 9:42 PM
Suji Spring Roll Recipe: अगर आप भी अपने शाम के नाश्ते में कुछ हल्का, कुरकुरा और हेल्दी खाना चाहते हैं, तो सूजी से बने स्प्रिंग रोल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. ये रोल न सिर्फ टेस्ट में लाजवाब होते हैं, बल्कि इन्हें बनाना भी बेहद आसान है. खास बात यह है कि इसमें मैदे की बजाय सूजी का इस्तेमाल होता है, जो इसे अधिक हेल्दी बनाता है. सूजी स्प्रिंग रोल बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आते हैं. इन्हें अगर आप चाहें तो बच्चों को टिफिन में देकर स्कूल भी भेज सकते हैं. तो आइए जानते हैं सूजी स्प्रिंग रोल बनाने की आसान रेसिपी.
सबसे पहले एक पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल गरम करें. अब उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और हल्का भूनें. इसके बाद प्याज डालकर उसे सुनहरा होने तक भूनें और फिर गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालें.
सब्जियों को तेज आंच पर 3 से 4 मिनट तक भूनें ताकि वे थोड़ी क्रंची रहें. अब इसमें सोया सॉस, लाल मिर्च सॉस और नमक डालें. सब कुछ अच्छी तरह मिलाकर स्टफिंग को ठंडा होने दें.
अब एक बाउल में सूजी, दही और पानी डालकर गाढ़ा बैटर तैयार करें. इसमें नमक और थोड़ा सा तेल डालकर अच्छे से फेंटें. फिर बैटर को 10-15 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
अब नॉन-स्टिक तवा गरम करें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाएं. फिर सूजी के बैटर को तवे पर डालकर पतली पैनकेक जैसी परत बना लें. जब यह हल्का पक जाए, तो बीच में तैयार स्टफिंग रखें और दोनों साइड से फोल्ड करके रोल की शेप दें.
रोल को चारों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक सेकें. अंत में तैयार रोल को मनचाहे आकार में काट लें.
इन सूजी स्प्रिंग रोल्स को टमैटो सॉस या ग्रीन चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.