Eid Mubarak 2025: मिठाइयों से मीठी और खुशियों से भरी ईद… कुछ खास अंदाज में करीबी लोगों को कहें ईद मुबारक

Eid Mubarak 2025: कुछ खास अंदाज में अपने करीबी और परिवार वालों को कहें ईद मुबारक.

By Shashank Baranwal | March 31, 2025 9:07 AM
an image

Eid Mubarak 2025: 31 मार्च, सोमवार को पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके के लिए लोग रमजान के पूरे महीने में रोजे रखते हैं और तैयारियां इसके लिए तैयारियां करते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह साल का सबसे खास दिन माना जाता है. इस मौके पर सुबह-सुबह लोग स्नान कर नए कपड़े पहनते हैं, मस्जिद में नमाज अदा करते हैं और फिर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके अलावा, घरों में तरह-तरह के लजीज पकवान बनाए जाते हैं, जिनका सभी बड़े चाव के साथ खाते हैं. बच्चे, महिलाएं और पुरुष इस दिन को उल्लास और प्रेम के साथ मनाते हैं. ऐसे में आइए ईद के इस खास मौके पर अपने करीबी और खास लोगों को बधाई संदेश भेजते हैं.

Eid Best Wishes 2025: ईद मुबारक शुभकामनाएं

  • ईद मुबारक. अल्लाह आपके जीवन को खुशियों और तरक्की से भर दें.
  • इस खास दिन पर दुआ है कि आपके सभी सपने पूरे हों. ईद मुबारक.
  • अल्लाह का रहमत भरा हाथ आपके सिर पर रहे. ईद मुबारक.
  • ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं. अल्लाह आपकी हर दुआ कबूल करें.
  • आपका जीवन प्यार, शांति और खुशियों से भर जाए. ईद मुबारक.
  • ईद का चाँद खुशियों का पैगाम लाया है, अल्लाह आपको और आपके परिवार को खुशहाल रखे.
  • यह ईद आपके लिए नई खुशियाँ और अपार सफलताएँ लाए. ईद मुबारक.
  • अल्लाह आपकी झोली खुशियों से भर दे. ईद मुबारक दोस्त.
  • दिलों में मोहब्बत और घर में बरकत हो, ईद आपके लिए बहुत खुशियां लेकर आए.    
  • आज का दिन आपके लिए सबसे खास हो, ईद मुबारक मेरे दोस्त.

Eid Wishes 2025: दोस्तों के लिए खास ईद मैसेज

  • मेरी दुआ है कि तुम्हारी ज़िंदगी में हमेशा खुशियाँ बनी रहें. ईद मुबारक.
  • मिठाइयों से मीठी और खुशियों से भरी ईद हो तुम्हारी. ईद मुबारक.
  • ईद का दिन मुबारक हो, अल्लाह तुम्हें ढेरों खुशियाँ दे।.
  • दोस्ती की तरह यह ईद भी हमेशा हमारे जीवन में बनी रहे. ईद मुबारक.
  • इस ईद पर दिल से यही दुआ है कि तुम सदा मुस्कुराते रहो.
  • दोस्ती का रिश्ता भी ईद की तरह मीठा होता है, अल्लाह हमारी दोस्ती सलामत रखे.
  • अल्लाह तुम्हारी ज़िन्दगी को रोशनी और बरकत से भर दे. ईद मुबारक भाई.
  • इस ईद पर खूब खाओ, मस्त रहो और खुशियाँ मनाओ. ईद मुबारक दोस्त.
  • अल्लाह तुम्हारे सभी गुनाह माफ करे और तुम्हें नेक राह दिखाए.
  • दोस्त, तुम्हारी हर दुआ कबूल हो और हर खुशी तुम्हारे दरवाजे पर दस्तक दें. ईद मुबारक.

Eid Mubarak 2025: ईद की दुआएँ और शुभकामनाएं

  • ईद का चाँद तुम्हारी ज़िंदगी में नई रोशनी लाए.
  • ईद का त्यौहार तुम्हारे जीवन को महकाए और नयी उमंग से भर दे.
  • यह ईद तुम्हारे लिए खुशियों, मोहब्बत और सफलता का पैगाम लाए.    
  • अल्लाह तुम्हारी हर परेशानी दूर करे और हर राह आसान करे. ईद मुबारक.
  • इस खास दिन पर तुम्हारे जीवन में प्यार और शांति बनी रहे.
  • अल्लाह तुम्हें दुनिया और आखिरत में कामयाबी दे. ईद मुबारक.
  • हर दिन, हर लम्हा, तुम्हारी ज़िंदगी में बरकत बनी रहे.
  • ईद का दिन, दुआओं की रात, अल्लाह की रहमत सदा तुम्हारे साथ.
  • इस ईद पर तुम्हारे चेहरे की मुस्कान कभी न मिटे.
  • अल्लाह का रहम हमेशा तुम्हारे और तुम्हारे परिवार पर बना रहे.

Happy Eid-ul-Fitr 2025: ईद मुबारक शायरी और प्यार भरे मैसेज

  • चाँद से रोशन हो ये ईद तुम्हारी, हर दुआ कबूल हो दिल की प्यारी.
  • खुशबू की तरह महकती रहे ज़िंदगी, अल्लाह तुम्हें हर खुशी दे बंदगी.
  • मीठी ईद की मीठी खुशबू से, तुम्हारा जीवन महकता रहे हर सुबू.
  • ईद आई, खुशियाँ लाई, चारों तरफ बस रौनक ही रौनक छाई.
  • हजारों फूल खिले इस गुलशन में, खुशबू से महके घर-आँगन तेरा.
  • ईद की रोशनी से रोशन रहे घर तेरा, दुआओं से भरा रहे हर सफर तेरा.
  • तुम्हारी हर दुआ मंज़ूर हो, ईद का चाँद हमेशा तुम्हारे सिर पर नूर हो.
  • खुदा से बस इतनी दुआ है, हर लम्हा तेरा खुशहाल रहे.
  • नफरतों को भुलाकर मोहब्बत को गले लगाओ, ईद है खुशी मनाओ.
  • हर ग़म भूलकर हंसते जाओ, ईद की खुशियों को दिल में बसाओ.

Eid Mubarak Wishes in Hindi: दिल से भेजें ये खास ईद संदेश

  • ईद के दिन आपकी हर मुराद पूरी हो जाए.
  • अल्लाह तुम्हें सलामत रखे और हर मुश्किल आसान करे.
  • ईद तुम्हारे जीवन में अपार खुशियाँ लाए.
  • खुशियाँ तुम्हारी ज़िंदगी में चाँदनी की तरह चमकें.
  • ईद की रौनकें तुम्हारी ज़िन्दगी को जगमग कर दें.
  • अल्लाह तुम्हें हर ग़म से बचाए और दुआओं से नवाजे.
  • ईद का जश्न तुम्हारी ज़िन्दगी में हमेशा बना रहे.
  • मिठाइयों की मिठास और रिश्तों की गर्माहट बनी रहे.
  • अल्लाह तुम्हें बरकत और सफलता से नवाजे.
  • दिल से दुआ है, यह ईद तुम्हारे जीवन में नई रोशनी लेकर आए.  
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version