Eid-ul-Adha 2025 Wishes: अल्लाह से दुआ है कि आपकी जिंदगी…बकरीद के खास मौके पर भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश

Eid Ul Adha 2025 Wishes, Bakrid 2025 Wishes: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आएं हैं बकरीद के लिए मुबारक संदेश जो आप अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं. बकरीद के त्योहार को बनाइए और भी खास भेजिए ये स्पेशल विशेज दोस्तों और परिवार के लोगों को.

By Sweta Vaidya | June 7, 2025 9:27 AM
an image

Eid ul Adha 2025 Wishes, Bakrid 2025 Wishes: ईद-उल-अजहा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. विश्व भर में मुस्लिम समुदाय के लोग इस पर्व को मानते हैं और ये त्योहार कुर्बानी और त्याग का प्रतीक माना जाता है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप इन मुबारक संदेश अपने चाहने वालों को भेज सकते हैं. तो आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मैसेज को जिनको आप शेयर कर सकते हैं. 

Bakrid 2025 Wishes  

  • हवा को खुशबू मुबारक

फिजा को मौसम मुबारक

दिलों को प्यार मुबारक

आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक.

  • खुशबू बन कर महकता रहे आपका जीवन,

सितारे बन कर चमकते रहें आपके अरमान. 

दुआ है इस बकरीद पर,

हर पल आप रहें खुशहाल.

  • ईद-उल-अजहा का पाक है मौका,

चलो मिलकर मोहब्बत की मिसाल बनाएं.

रंजिशें भुला कर एक-दूजे से गले लग जाएं,

बकरीद की आप सब को दिल से मुबारकबाद!

  • रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलन्दी मुबारक,

और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक. 

  • ईद का दिन है गले आज तो मिल लो यारों,

सच्चे दिल से न कोई शिकवा रहे, न कोई गम हो।

बकरीद मुबारक हो आपको दिल से,

खुशियां ही खुशियां हों हर कदम पे. 

  • कोई इतना चाहे हमें तो बताना,

कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना

ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा,

कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

  • लबों पे हो सदा आपके हंसी की मिठास,

आपके घर में हो ईद जैसी हर एक बात

रहमतों से भर दे खुदा आपका दामन,

बकरीद मुबारक हो आपको दिल से आज. 

  • कुर्बानी है इस दिन की पहचान,

भाईचारा हो और न हो कोई गम का निशान,

खुश रहो हमेशा, बस यही दुआ है,

बकरीद पर हो हर दिल में मोहब्बत की राह

  • तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,

हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,

आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

यह भी पढ़ें- Bakrid Special Recipe Ideas: बकरीद के लिए लाजवाब रेसिपी आइडियाज, घर पर तैयार करें ये पकवान

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2025: आने वाला है बकरीद का त्योहार, जानें तारीख और दिन

  • आपके घर में बरकत ही बरकत हो,

और कुर्बानी का सवाब आपके नसीब में हो

बकरीद मुबारक!

  • सजदा करो दिल से रब की राह में,

बरकत ही बरकत हो हर चाह में

  • खुशियां हों अपार, गम ना कोई पास आए,

बकरीद की दिल से मुबारकबाद आपको जाए

  • अल्लाह का रहम सदा तुम पर बरसे,

हर कदम पे खुशियों के फूल खिले

  • अल्लाह से दुआ है कि आपकी जिंदगी में

सुकून, बरकत और खुशियां हमेशा बनी रहें

बकरीद की दिल से मुबारकबाद!

  • रंजिशें भुलाकर ईद मनाओ,

हर किसी को गले लगाओ

  • खुश रहो और दुआओं में हमें भी याद करना,

बकरीद की बहुत बहुत मुबारकबाद देना

  • चांदनी हो रातें, उजाले हों दिन,

बकरीद लाए हर पल में नई रौशनी

  • बकरीद का त्योहार है खुशियों का पैगाम,

मुबारक हो आपको ये त्यौहार दिल से,

खुशियों और खुशहाली के साथ. 

  • कुर्बानी हो सच्ची, नियत हो साफ़,

बकरीद लाए बरकत बेहिसाब. 

  • रब की रहमतें हमेशा आप पर बनी रहें,

और आपका हर दिन ईद जैसा हो.

बकरीद की दिल से मुबारक. 

  • ईद-उल-अजहा मुबारक! 

अल्लाह आपको खुशियों से नवाजे. 

  • आपकी जिंदगी में हमेशा ईद की रौनक बनी रहे. 

बकरीद मुबारक!

  • आपके घर में सदा रहे खुशहाली,

अल्लाह की रहमतें रहें हमेशा साथ.

बकरीद की दिल से मुबारकबाद!

  • इस बकरीद पर रब करे इतनी खुशियां मिलें कि

गमों की कोई जगह ही न रहे

ईद मुबारक!

  • दिलों में मोहब्बत, जुबां पर दुआ हो,

इसी जज्बे से हर बकरीद खास हो.

यह भी पढ़ें- इस बकरीद ट्राय करें 5 जबरदस्त मटन डिश, स्वाद ऐसा कि पड़ोसी भी पूछेंगे रेसिपी!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version