Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: बकरीद पर पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी सबसे हसीन
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: अगर आप इस बकरीद सबसे सुंदर और हटके दिखना चाहती हैं तो ये हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन आउटफिट आइडियाज.
By Pushpanjali | June 13, 2024 1:28 PM
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: ईद-अल-अधा यानि कि बकरीद का त्योहार अब बेहद ही करीब है, इस त्योहार में खास तौर से लोग अपने सगे संबंधियों के घर जाते हैं और सज धजकर तैयार होते हैं, ऐसे में अगर आपने अब तक अपना आउटफिट डिसाइड नहीं किया है तो ये हैं आपके लिए कुछ खूबसूरत ड्रेस आइडियाज.
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: लॉन्ग व्हाइट सूट
व्हाइट सूट इस वक्त काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में आप ईद के लिए विशेष तौर से एक लॉन्ग व्हाइट सूट का चयन कर सकती हैं और आप चाहें तो इसे कलरफुल इयररिंग के साथ एक्सेसराइज कर सकते हैं.
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: फ्लोरल प्रिंट सूट
आजकल फ्लोरल प्रिंट ड्रेसेज से लेकर साड़ियों तक हर आउटफिट में कॉमन हैं, ऐसे में आप ईद के लिए एक खूबसूरत प्रिंटेड सूट का चयन कर सकती हैं.
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: नायरा सूट
बॉलीवुड से लेकर टीवी सीरियल्स तक, नायरा सूट का क्रेज हर जगह देखने को मिल रहा है, ऐसे में आप अपने पसंदीदा रंग का नायरा सूट बनवाकर पहन सकती हैं.
Eid-Ul-Adha Outfit Ideas: हेवी अनारकली सूट
शादी हो या पार्टी, अनारकली सूट आपके लुक पर चार चांद लगाने का काम करता है. ऐसे में आप इस बार ईद पर एक हेवी अनारकली का चयन कर सकती हैं.
यूं तो पटियाला सूट का फैशन सदियों से चला आ रहा है लेकिन अब भी लोग इसे पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस ईद अगर आप थोड़ा हटके लुक ट्राई करना चाहती हैं तो आप पटियाला सूट के साथ परांदे की लुक ट्राई कर सकती हैं.