Vastu Tips For Home: बाथरूम में हमेशा खाली बाल्टी रखने से वास्तु दोष होता है खाली बाल्टी से घर में नकरात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसलिए एक बाल्टी में पानी भरकर जरूर रखें. बाकी बाल्टियों को पानी नहीं भरना है तो उलट कर रख दें
इसके अलावा कई और वास्तु उपाय है जो आपके जीवन की दशा और दिशा को बदल सकते हैं जैसे कि अगर आपकी आदत कपड़ों और जूते चप्पलों को बिखेर कर रखने की है तो यह आपको कंगाल कर सकती हैं क्योंकि इस गंदगी से माता लक्ष्मी नाराज होती है इसलिए इन चीजों को अच्छे से व्यवस्थित रखें
अपने घर के मुख्य द्वार पर कभी भी अंधेरा ना रखें, इससे आपकी किस्मत में अंधेरा छा सकता है और हर बनता हुआ काम बिगड़ सकता है. इसलिए मेन गेट पर पर्याप्त रोशनी रखें.
वास्तुशास्त्र के अनुसार मंगलवार को किसी को कर्ज देने से बचना चाहिए. शनि और शुक्र से जुड़े किसी भी कार्य को करने से बचें.
पुरानी चीजों से मोह होना स्वाभाविक है लेकिन घर से फटे पुराने चप्पलों को जितना जल्दी हो सके हटा देना चाहिए. क्योंकि इससे वास्तु दोष होता है और जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कई लोगों की आदत होती है कि बिस्तर पर सबकुछ रख देते हैं जो निगेटिव असर डालता है. बिस्तर पर कभी भी स्टील के बर्तन नहीं रखना चाहिए इससे आपको स्वास्थ्य हानि झेलनी पड़ेगी
सुबह उठकर ब्रश तो हम सब करते हैं तो ये याद रखना चाहिए कि किस दिशा में खड़ा होकर दांत साफ करना चाहिए. पूर्व की दिशा में मुंह करके ब्रश करना चाहिए
अगर आपके घर में नल या टंकियों से लगातार पानी बहता रहता है तो यह अशुभ फल देता है. इससे बरकत रूक जाती है.
धन के आगमन के लिए घर से कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधों को वास्तुशास्त्र के अनुसार हटा देना चाहिए इनकी जगह हरे पौधे लगाएं जिससे पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ावा मिलता है.
वास्तु शास़्त्र के अनुसार कभी भी बिस्तर के सामने आईना ना रखें इससे घर में झगड़े और काम में बाधाएं आती हैं
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई