Eyliner Hacks: मिनटों में शार्प आईलाइनर लुक पाने के लिए ट्राय करें ये ट्रेंडिंग हैक्स
Eyliner Hacks: आईलाइनर लगाने में दिक्कत है ताे जानिए 5 आसान और ट्रेंडिंग हैक्स जो मिनटों में देंगे आपको परफेक्ट, शार्प और फ्लॉलेस आईलाइनर लुक.
By Shinki Singh | June 26, 2025 6:05 PM
Eyliner Hacks: आईलाइनर लगाना कई महिलाओं के लिये चुनौतीपूर्ण बन जाता है.कभी लाइन सीधी नहीं बनती तो कभी एक आंख पर विंग सही और दूसरी पर गड़बड़. ऐसे में मेकअप करने का सारा मूड खराब हो जाता है.लेकिन अब और नहीं.आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ वायरल और सुपर-इजी आईलाइनर हैक्स जो मिनटों में पाएं शार्प, क्लीन और परफेक्ट आईलाइनर लुक वो भी बिना किसी स्ट्रेस या मेसी फिक्स के.तो चलिए शुरू करते हैं आपका मेकअप गेम बदलने वाले इन 5 जादुई टिप्स के साथ.
टेप हैक : परफेक्ट विंग के लिए
थोड़ा सा सेलो टेप लें और आंख के बाहरी कोने से ऊपर की ओर चिपकाएं.
टेप के किनारे पर लाइनर लगाएं.
टेप हटाएं. मिल गया शार्प विंग.
डॉट हैक: सीधी लाइन के लिए
आंख के पास छोटे-छोटे डॉट्स बनाएं.
फिर उन डॉट्स को आपस में जोड़ दें.
लाइन सीधी और साफ बन जाएगी.
चम्मच हैक : बिना टूल के विंग बनाएं
चम्मच का हैंडल आंख के किनारे रखें और स्ट्रेट लाइन बनाएं.
फिर गोल हिस्सा ऊपर रखें और कर्व बनाएं.
दोनों को जोड़ें – हो गया खूबसूरत विंग.
टाइटलाइनिंग हैक : आंखें बड़ी दिखेंगी
ऊपरी पलकों के अंदर काजल लगाएं (जहां से बाल निकलते हैं).