Face Mask For Skin: फेस मास्क्स का सही इस्तेमाल, कब, कैसे और क्यों?
Face Mask For Skin: आज हम आपको बताएंगे कि फेस मास्क कब लगाना चाहिए, कैसे लगाएं और क्यों यह आपकी स्किन के लिए इतना जरूरी है. तो आइये जानते हैं फेस मास्क लगाने का सही तरीका क्या है.
By Shubhra Laxmi | May 3, 2025 9:06 AM
Face Mask For Skin: आजकल हर कोई चाहता है की उसकी स्किन चमकती, ताजा और हेल्दी हो. लेकिन धूल, प्रदूषण और स्ट्रेस से स्किन डल और थकी-थकी लगने लगती है. ऐसे में फेस मास्क एक बहुत ही आसान और असरदार उपाय होता है. पर क्या आप जानते हैं कि फेस मास्क सिर्फ लगाना ही काफी नहीं, बल्कि उसे सही समय पर और सही तरीके से लगाना भी बहुत जरूरी है? ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि फेस मास्क कब लगाना चाहिए, कैसे लगाएं और क्यों यह आपकी स्किन के लिए इतना जरूरी है. तो आइये जानते हैं फेस मास्क लगाने का सही तरीका क्या है.
कब लगाना चाहिए फेस मास्क?
फेस मास्क हफ्ते में 1 या 2 बार लगाना चाहिए. ज्यादा बार लगाने से स्किन ड्राय या इरिटेट हो सकती है. मास्क लगाने का सबसे अच्छा समय रात का होता है, जब स्किन दिनभर के धूल, प्रदूषण और मेकअप से थकी होती है. फेस मास्क रात में स्किन को रिलैक्स करता है और सोते समय स्किन पर बेहतर असर दिखाता है.
मास्क को आंखों और होंठों को छोड़कर पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाएं. अगर मास्क क्रीम या जेल बेस्ड है, तो पतली लेयर लगाएं. क्ले या चारकोल मास्क हो तो थोड़ा मोटा लगाएं.
10 से 15 मिनट तक रखें. ज्यादा समय तक रखने से स्किन खिंच सकती है.
गुनगुने पानी से धो लें और फिर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं.
फेस मास्क क्यों जरूरी है?
स्किन की गहराई से सफाई करता है.
डेड स्किन हटाकर चेहरा साफ और तरोताजा बनाता है.
स्किन को पोषण देता है.
ब्लैकहेड्स, पिंपल्स और टैनिंग से राहत देता है.
स्किन में नेचुरल ग्लो लाकर निखारने में मदद करता है.