Fashion & style : जंप सूट एक वन पीस ड्रेस है, जिसमें टॉप व बैगी पजामा आपस में जुड़े होते है. फ्री स्टाइल की यह ड्रेस आपको बोल्ड व बिंदास लुक देती है. गर्मियों के इस मौसम में आप किसी ऐसी ड्रेस को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं, जो स्टाइलिश भी हो और आरामदेय भी हो, तो ऐसे जंपसूट्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
सभी के लिए है परफेक्ट
अगर आपकी लंबाई अच्छी है, तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है. वहीं, आपका शरीर थोड़ा गठीला है, तो भी आप बिना किसी संकोच के इस ड्रेस को पहन सकती हैं. खासतौर से कॉलेज जाने वाली लड़कियां इसे कैजुअल आउटफिट की तरह पहन सकती हैं. इसे ट्यूब पैंट व टॉप, सिगरेट पैंट, बलून डेप्ड पैंट व बॉटम स्ट्रेट फिटेड पैंट जैसी डिजाइनों में तैयार करवाया जा सकता है. गर्मी से भी राहत देता है. फिर कॉलेज हो या पार्टी आप इसे कहीं भी कैरी कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Fashion & Style : आपके को-ऑर्ड सेट को लोगों ने समझ लिया नाइट सूट ! अपनाएं इन्हें कैरी करने के स्टाइलिश तरीके
कूल है स्टाइल
गर्मियों के मौसम में ढीले-ढाले जंपसूट बेहद आराम देते हैं. गर्मी को मात देने के लिए आप इसके बैकलेस, हॉल्टेड, नॉट टॉप, फ्रंट ओपन टॉप, बटन टॉप, पर्किट टॉप, वन शोल्डर डिजाइनों को भी अपना सकती हैं. फिगर और अवसर के हिसाब से भी इसकी डिजाइन में परिवर्तन किया जा सकता है. ट्राउजर में लूज व पैरलल पजामा, नैरो फिटिंग पैंट, कैपरी, बॉटम प्लेट पैंट, स्ट्रेचेबल पैंट डिजाइन करवाया जा सकता है. अगर आप पार्टी या किसी खास फंक्शन के लिए जंपसूट डिजाइन करवाना चाहती हैं, तो आपके लिए ब्राइट फैब्रिक का चयन अच्छा रहेगा. इन दिनों प्लेन जंपसूट्स भी काफी पसंद किये जा रहे हैं. इसमें ब्राइट कलर के जंपसूट बेहद खूबसूरत लगते हैं. जंपसूट में हल्के फ्लावर प्रिंट्स व पोल्का डॉट्स भी फैशन में हैं.
रंग हो बेमिसाल
जंप सूट में इन दिनों ब्राइट कलर्स ट्रेंड में हैं. इनमें लेमन, व्हाइट, बेबी पिंक, स्काई ब्लू और सीग्रीन और लाइट ऑरेंज जैसे रंगों का चयन किया जा सकता है. आप चाहें तो डबल शेड्स में भी जंपसूट डिजाइन करवा सकती हैं. काले रंग के जंपसूट पर सफेद या नीले रंग की पॉकेट बेहद खूबसूरत लुक देती हैं.
फैब्रिक का चुनाव
अगर आप कॉलेज के लिए जंपसूट डिजाइन करवा रही हैं, तो आपके लिए कॉटन फैब्रिक का चयन सबसे अच्छा होगा, क्योंकि इसे आसानी से मेंटेन किया जा सकता है. शादी या किसी अन्य पार्टी के लिए जॉर्जेट, वेलवेट, साटन और जैक्वार्ड फैब्रिक में भी जंपसूट डिजाइन करवाया जा सकता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई