Fashion Tips: इन ट्रेंडी रिंगस के साथ दे, खुद को दें फ्रेश लुक
Fashion Tips: अगर आप भी अपने लुक में एक नया एलीमेंट जोड़ना चाहते हैं, जिससे आपका लुक नया और ट्रेंडी बन जाए, तो आप नीचे दी गई रिंगस को अपने लुक के साथ जोड़ सकतें हैं.
By Tanvi | July 2, 2024 2:41 PM
Fashion Tips: आभूषण, हर लड़की या महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. चाहे हम बात करें झुमके की, नेकलेस की, चूड़ियों की या फिर मांग टीके की. हर जूलरी अपने आप में खास होती है और शरीर के जिस हिस्से में पहनी जाती है, उसे भी खास बना देती है. ऐसे ही एक छोटी सी जूलरी होती है जो हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है ये है अंगूठी. बाजार में कई खूबसूरत और डिजाइनर अंगूठी उपलब्ध है, जो हमारे हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है. यह हर शेप और साइज में उपलब्ध रहती है, जो हर तरह के हाथों के लिए सूटेबल होती है. यहां कुछ ऐसी ही सुंदर डिजाइन दी गई है.
पर्ल रिंग (Pearl Ring)
ये गोल्डन मटेरियल में में पर्ल और कुंदन से बनी रिंग्स भी शादी- पार्टी के लिए खूबसूरत हैं. ये भी साड़ी, सूट या लहंगे पर बेहद खूबसूरत लगेंगी.
हेवी ब्राइडल रिंग्स को लड़कियां अपनी शादी और सगाई के मौके पर पहनती हैं. ये रिंग्स कैजुअली या डेली यूज में नहीं पहनी जा सकती हैं, लेकिन फंक्शंस में ये बेहद खूबसूरत लगती हैं.
हग रिंग्स (Hug Rings)
ये हग रिंग्स भी बाजार में नई आई हैं. इन रिंग्स को भी प्यार का इजहार करने के लिए यंग्सटर्स यूज करते हैं. ये रिंग काफी यूनीक होती हैं.
कुंदन की रिंग्स भी शादी और पार्टीज में बेहद खूबसूरत लगती हैं. ये रिंग्स तो दुल्हनें भी पहनना पसंद करती हैं. इनकी खासियत है कि ये रिंग्स हर रंग के कुंदन स्टोन में उपलब्ध हैं.
फैंसी रिंग्स (Fancy Rings)
ये फैंसी रिंग्स हर ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं. ये रिंग्स कई कलर जैसे, रेड, ब्लू, ग्रीन, वाइट, गोल्डन हर रंग में मिलती हैं. जो हर ड्रेस के साथ अच्छी लगती है. खासकर शादी और किसी फंक्शन में.