Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स
Fashion Tips: अगर आपको भी साड़ी पहनना मुश्किल लगता है या फिर साड़ी पहनने में दिक्कत होती है, तो आपकी मदद के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जो आपकी इस परेशानी को हल कर देंगे.
By Tanvi | July 27, 2024 8:29 PM
Fashion Tips: सावन के महीने की शुरुआत हो गई है और हरियाली तीज भी आने वाली है. इन दोनों अवसरों पर महिलायें साड़ी पहनना खूब पसंद करती हैं, लेकिन बहुत सारी महिलाओं को ये पता नहीं होता है की साड़ी को आसानी से और अच्छी तरह से पहनने के क्या तरीके हैं, जिस कारण उन्हें साड़ी पहनने में परेशानी होती है. नीचे आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बतलाया गया है, जो साड़ी पहनते समय आपके बहुत काम आ सकतें हैं. इन त्योहारों के मौकों पर आपको ये टिप्स जरूर से जानने चाहिए.
साड़ी पहनने से पहले बनाएं प्लेट्स
अगर आपको साड़ी जल्दी और सुंदर तरीके से पहननी है तो, इसका एक आसान तरीका ये है कि आप साड़ी की प्लेट्स पहले से बना कर रख लें. ऐसा करने से प्लेट्स सुंदर बनी रहेगी और साड़ी पहनते वक्त आपको आसानी भी होगी.
अगर आपको ऐसा लगता है कि बाकी बॉडी में ज्यादा कर्व हैं तो आप साड़ी पहनने से पहले शेपवियर पहन सकती हैं. इससे आपकी बॉडी को अच्छा शैप मिलेगा और आप साड़ी अच्छे से पहन सकेंगी.
चुनें सही साड़ी
साड़ी पहनने से पहले आपको यह निर्धारित करना चाहिए कि कौन-सी साड़ी है जिसे आप अच्छी तरह से संभाल पातें हैं और कौन-सी साड़ी का कपड़ा ऐसा है जिसमें आप आरामदायक और सहज महसूस करतें हैं.
अगर आपको ऐसा लगता है कि आप साड़ी अच्छी तरह से नहीं संभाल पाती हैं तो ये टिप्स आपको जरूर फॉलो करनी चाहिए. साड़ी पहनते वक्त आपको अगर ऐसा लगता है कि साड़ी उस जगह से खुल सकती है तो साड़ी को उस जगह पर अच्छी तरह से पिन कर लें.
Also see: पीरियड्स के पेन से रिलिफ देता है पपीता, पाचन दुरुस्त करने के साथ बढ़ाता है इम्यूनिटी
सही सैन्डल पहनें
साड़ी थोड़ी नीची रहती है, जिस कारण चलने में परेशानी होती है. अगर आपको ऐसा महसूस होता है तो आप साड़ी के नीचे हील सैन्डल पहन सकती हैं.
किस रंग की साड़ी सबसे सुंदर लगती है?
साड़ी लगभग हर रंग में उपलब्ध होती है.अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस रंग की साड़ी पहननी चाहिए, तो आप अपने स्किन कलर के हिसाब से किसी भी रंग का चुनाव कर सकती हैं.
क्या साड़ी पहनना बहुत मुश्किल है?
अगर आप साड़ी पहली बार पहन रही हैं तो ये आपको थोड़ा मुश्किल जरूर लग सकता है, लेकिन इस लेख में आपको साड़ी आसानी से कैसे पहना जाए, इस विषय में अच्छी तरह से बतलाया गया है.